डूंगरपुर. जिले में लूटपाट की वारदातें बढ़ रही है. महिला समूह से लोन की राशि वसूल कर लौट रहे फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से एक बार फिर लूट हुई है. कुआं थाना क्षेत्र में सालेड़ा मार्ग पर एक बाइक पर आए दो बदमाश फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से 2 लाख रुपये से भरा बैग लूटकर फरार हो गए.
प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी आनंद महिला समूहों को दिए गए लोन की वसूली के लिए गया था. सालेड़ा, नयागांव व अन्य कई गांवों से समूह की किश्त लेकर लौट रहा था. तभी नया गांव से आगे सुनसान जगह पर एक बाइक सवार दो बदमाशों ने रास्ता रोक लिया और बाइक आड़े लगा दी.
फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से की लूट इसके बाद फाइनेंस कर्मचारी को डराते-धमकाते हुए उसके पास से मोबाइल, बाइक की चाबी ओर रुपयों से भरा बैग छीन लिया. वारदात को अंजाम दे दोनों लुटेरे भाग गए. इसके बाद फाइनेंस कर्मचारी ने किसी तरीके से खुद के साथ हुई लूट की सूचना कंपनी में दी और फिर कुआं थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई.
पढ़ें- Exclusive : बीसीसीआई प्रेसिडेंट बनने के बाद सौरव गांगुली ने की ईटीवी भारत से खास बातचीत
वहीं, कार्मिक आनंद ने बताया कि बैग में महिला समूहों से वसूल की गई किश्त के करीब 2 लाख रुपये है, जिसे लूटेरे लूटकर ले गए. पुलिस मामले में छानबीन कर रही है. बता दें कि इससे पहले सदर थाना क्षेत्र में भी फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से लूट की वारदात हुई थी. लेकिन, पुलिस अब तक सुराग नहीं लगा पाई है. इसके अलावा बिछीवाड़ा, दोवड़ा थाना क्षेत्र में भी इस तरह की वारदातें हो चुकी हैं. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.