राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: कोरोना संक्रमण से डॉक्टर सहित 19 लोगों की मौत, 415 नए संक्रमित केस - राजस्थान में कोरोना अपडेट

डूंगरपुर में कोरोना संक्रमण से हालात भयावह होते जा रहे है. जिले में कोरोना संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटो में एक प्राइवेट डॉक्टर सहित 19 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 415 नए संक्रमित केस सामने आए है और लगातार यह आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है. वहीं चिकित्सा विभाग और प्रशासन लगातार व्यवस्थाओं को लेकर लगातार मोनिटरिंग कर रहा है.

डूंगरपुर में कोरोना के मामले बढ़े,  Corona cases rise in Dungarpur
डूंगरपुर में कोरोना के मामले बढ़े

By

Published : Apr 28, 2021, 11:08 AM IST

डूंगरपुर. जिले में कोरोना से हालात जानलेवा बनते जा रहे है. जिले में रोजाना बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित केस सामने आ रहे है, वही कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है और संक्रमण को रोकने के तमाम प्रयास अब तक फैल साबित हो रहे है.

डूंगरपुर में कोरोना के मामले बढ़े

डूंगरपुर जिले में कोरोना संक्रमण के चलते पिछले 24 घंटे में 19 लोगो की मौत हो चुकी है, जिसमें एक सीमलवाड़ा क्षेत्र का निजी डॉक्टर भी शामिल है. इसमें से अधिकतर मौत डूंगरपुर कोविड अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड, पॉजिटिव वार्ड ओर आईसीयू वार्ड से कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. इनमें से कई लोगो के कोरोना के साथ फेफड़ों में संक्रमण में चलते दम तोड़ दिया.

पढ़ें-BIG NEWS: ऑक्सीजन की कमी से जयपुर के एक निजी अस्पताल में 4 मरीजों ने तोड़ा दम, ड्यूटी छोड़ भागा स्टाफ

वहीं डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लेबोरेट्री से आई रिपोर्ट में 415 नए संक्रमित केस की पुष्टि हुई है. इसमें से सर्वाधिक केस कोविड असपताल के आईएलआई ओपीडी से 260 केस पॉजिटिव आए है. इसके अलावा बिछीवाड़ा ब्लॉक से 100, सीमलवाड़ा से 46, डूंगरपुर ब्लॉक से 7 संक्रमित केस आये है. वहीं डूंगरपुर शहर के अलग कॉलोनियो व जिले के विभिन्न गांवों से भी बड़ी संख्या में नए पॉजिटिव केस आए है ओर यह आंकड़ा लगातार तेजी से बढ़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details