डूंगरपुर.जिले में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को आई जांच रिपोर्ट में 16 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. जिसके बाद डूंगरपुर में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1,300 के करीब पहुंच गई है. साथ ही एक बुजुर्ग की कोरोना से मौत हो गई है. जिसके बाद जिले में कुल मौत का आंकड़ा 15 हो गया है. कोरोना की वजह से अब कई लोग मौत के शिकार भी हो रहे हैं.
डूंगरपुर कोविड अस्पताल के आइसोलेशन में भर्ती एक कोरोना संक्रमित 65 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई है. शहर के दर्जीवाड़ा निवासी बुजुर्ग को कल कोरोना आइसोलेशन में भर्ती किया गया था और उनके सैंपल लिए गए थे. जिसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं, इलाज के दौरान शुक्रवार को बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया. इसके बाद कोरोना गाइड लाइन के अनुसार शव को मोर्चरी में शिफ्ट करवाया गया और फिर अंतिम संस्कार किया गया. दूसरी ओर डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज लेबोरेटरी से शुक्रवार को 267 सैंपल की रिपोर्ट सामने आई है.