राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुरानी रंजिश में बदमाशों ने घर में घुसकर युवक को मारी गोली, जिला अस्पताल में भर्ती - rajasthan crime update

राजस्थान के धौलपुर पुरानी रंजिश के चलते कुछ बदमाशों ने एक युवक पर फायरिंग कर दी. फिर उसे घायल अवस्था में छोड़कर फरार हो गया है. जानें क्या है पूरा मामला...

धौलपुर न्यूज ,युवक को मारी गोली
युवक को मारी गोली

By

Published : Nov 7, 2021, 10:09 AM IST

धौलपुर. जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव बसई नीम में पुरानी रंजिश को लेकर शनिवार रात करीब 6 लोगों ने एक युवक को गोली मार दी. हाथ में गोली लगने की वजह से युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इसके बाद हमलावर फायरिंग कर दहशत फैलाते हुए मौके से फरार हो गए. युवक को जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है.

यह भी पढ़ें- अलवर में 10 दिन में दोगुना हुए स्क्रब टाइफस के मरीज..अब तक 98 मरीज सामने आए

पुरानी रंजिश में हुआ अपराध

पीड़ित 23 वर्षीय कन्हैयालाल पुत्र रामखिलाड़ी ने बताया कि गांव में कई लोगों से पुरानी रंजिश चली आ रही है. रंजिश को लेकर पूर्व में भी युवक के ताऊ पर हमला किया गया था. पीड़ित के मुताबिक बीती रात करीब आधा दर्जन हमलावर उसके घर पहुंच गए. आरोपियों ने मारपीट कर देसी तमंचे से फायर कर दिया. युवक के हाथ में गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

यह भी पढ़ें- पिछले साल था महामारी का साया, इस बार मनाई कोरोना फ्री दिवाली

मामले की जांच मे जुटी पुलिस

उधर, फायरिंग से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. परिजनों द्वारा घायल युवक को जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है. मामले की सूचना स्थानीय कोतवाली थाना पुलिस को दी गई. पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायल का मेडिकल कराया है. साथ ही आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details