राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर : चंबल नदी के पुल से छलांग लगाकर युवक ने मौत को लगाया गले - धौलपुर युवक की मौत

धौलपुर NH-3 पर चंबल नदी के पुल से एक युवक ने छलांग लगा दी. जिससे युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. युवक की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है.

धौलपुर लेटेस्ट खबर, धौलपुर हिंदी खबर, dholpur latest news, rajasthan news, youth died in dholpur, धौलपुर युवक की मौत
नदी में कूदकर युवक ने दी जान

By

Published : Feb 12, 2020, 5:03 PM IST

धौलपुर. जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र की NH-3 पर चंबल नदी के पास उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवक ने पुल के ऊपर से पानी में छलांग लगा दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

नदी में कूदकर युवक ने दी जान

जानकारी के मुताबिक, बुधवार दोपहर को चंबल नदी के पुल के ऊपर से 25 साल के युवक ने अचानक गहरे पानी में छलांग लगा दी. जिस समय युवक ने छलांग लगाई थी, उस समय नदी पर मौजूद लोग पूरे घटनाक्रम को देख रहे थे. इसके बाद लोगों ने घटना की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी.

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक के शव को करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया. युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है .पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.

पुलिस के अनुसार, मामला प्रथम दृष्टया आत्महत्या का लग रहा है. जिसे लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. मृतक की शिनाख्त होने पर कानूनी कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details