धौलपुर.जिले की बसई डांग थाना पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे स्थाई वारंटी एवं शातिर बदमाश भीकाराम गुर्जर को बाबू महाराज तिराहे से गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पकड़े गए बदमाश के कब्जे से पुलिस ने एक अवैध देसी तमंचा भी बरामद किया है. बताया जा रहा है कि बदमाश इलाके में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था, जिसे पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर मुखबिर की सूचना पर धर दबोचा.
वारदात की योजना बनाते हुए शातिर बदमाश गिरफ्तार बसई डांग थाना प्रभारी कैलाश गुर्जर में जानकारी देते हुए बताया कि जिले भर में एसपी मृदुल कच्छावा के निर्देशन में विशेष धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें जिले के बदमाशों, डकैतों और अपराधियों की धरपकड़ की जा रही है. इस अभियान के दौरान पुलिस पिछले 3 महीने के अंतर्गत कुख्यात इनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.
पढ़ें- धौलपुर: 15 जून से ऑनलाइन होगा वाहनों का रजिस्ट्रेशन
दरअसल, स्थानीय थाना पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के बाबू महाराज तिराहे के पास एक बदमाश हथियार समेत किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. मुखबिर की ओर से मिली इस सूचना पर थाना पुलिस ने एक टीम गठित की और बदमाश को पकड़ने का जाल बिछाया.
इस दौरान पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर शातिर बदमाश भीकाराम उर्फ प्रधान गुर्जर पुत्र दुर्ग सिंह गुर्जर निवासी करन सिंह का पुरा को घेराबंदी कर दबोच लिया. वहीं, बदमाश के कब्जे से पुलिस ने एक अवैध देसी तमंचा भी बरामद किया है.
पढ़ें- धौलपुर में आसमान से बरस रही आग, पारा पहुंचा 44 डिग्री के पार
बताया जा रह है कि ये शातिर बदमाश न्यायालय से भी फरार चल रहा था. फिलहाल, पुलिस की ओर से बदमाश को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. वहीं, संभावना व्यक्त किया गया है कि अनुसंधान के दौरान कई और वारदातों का खुलासा हो सकता है.