राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर : खेतों में तैयार खड़ी है फसल, यूरिया के दाने-दाने को भटक रहा अन्नदाता

रवि के सीजन की फसलों का बुवाई हो चुकी है. फसलें खेतों में लहलहाने भी लगी है. आवश्यकता है तो बस यूरिया खाद की, जिसके आभाव में किसानों की मेहनत धरी की धरी रह जाएगी. कुछ ऐसी ही स्थिति धौलपुर के किसानों की बनी हुई है. फसल पूरी तरह तैयार है, लेकिन यूरिया की किल्लत ने किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें खींच दी है.

Urea scarcity started in dholpur, dholpur latest news, धौलपुर लेटेस्ट न्यूज, धौलपुर ताजा हिंदी न्यूज, dholpur farmers urea problem
Urea scarcity started in dholpur, dholpur latest news, धौलपुर लेटेस्ट न्यूज, धौलपुर ताजा हिंदी न्यूज, dholpur farmers urea problem

By

Published : Dec 10, 2019, 5:12 PM IST

धौलपुर.मौजूदा सीजन रवि फसल का चल रहा है. जिसके लिए जिले के किसान सरसों, आलू और गेंहूं की बुवाई कर चूके हैं. तीनों फसलें खेतों में उगकर तैयार खड़ी है. किसान फसल में पहली फसल को पानी भी लगा चूके हैं, लेकिन पानी के बाद अब फसल के लिए यूरिया खाद की सख्त जरुरत है. जिले में यूरिया खाद की किल्लत शुरू होने से किसानों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है.

किसानों का नहीं मिल रहा सही मात्रा में यूरिया

दरअसल जिले के अधिकांश खाद बीज विक्रेताओं पर खाद यूरिया की कम आवक होने से किसानों को निराशा हाथ लग रही है. जिससे किसानों में आक्रोश बना हुआ है. सहकारी दुकानों व निजी खाद बीज बिक्रेताओं पर यूरिया खाद की आवक कम होने से किसानों को निराशा हाथ लग रही है. किसानों का कहना है कि फसल खेतों में खड़ी है, लेकिन समय पर खाद नहीं मिला, तो फसल कमजोर रहेगी. जिससे पैदावार में भारी गिरावट आएगी.

यह भी पढ़ें- 'मेक इन इंडिया' से अब 'रेप इन इंडिया' की ओर बढ़ रहा भारत : अधीर रंजन चौधरी

किसानों ने बताया सुबह से शाम तक खाद बीज की दुकानों के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन लेकिन यूरिया खाद का एक दाना भी नसीब नहीं हो रहा है, जिससे किसानों में रोष व्याप्त है. उधर खाद बीज विक्रेताओं ने बताया सरकार द्वारा डीलरों को काफी कम मात्रा में खाद यूरिया दिया जा रहा है. जिससे किसानों के लिए खाद की किल्लत बन रही है. फसल के लिए समय पर यूरिया खाद नहीं मिला तो उत्पादन में गिरावट आएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details