धौलपुर.मौजूदा सीजन रवि फसल का चल रहा है. जिसके लिए जिले के किसान सरसों, आलू और गेंहूं की बुवाई कर चूके हैं. तीनों फसलें खेतों में उगकर तैयार खड़ी है. किसान फसल में पहली फसल को पानी भी लगा चूके हैं, लेकिन पानी के बाद अब फसल के लिए यूरिया खाद की सख्त जरुरत है. जिले में यूरिया खाद की किल्लत शुरू होने से किसानों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है.
दरअसल जिले के अधिकांश खाद बीज विक्रेताओं पर खाद यूरिया की कम आवक होने से किसानों को निराशा हाथ लग रही है. जिससे किसानों में आक्रोश बना हुआ है. सहकारी दुकानों व निजी खाद बीज बिक्रेताओं पर यूरिया खाद की आवक कम होने से किसानों को निराशा हाथ लग रही है. किसानों का कहना है कि फसल खेतों में खड़ी है, लेकिन समय पर खाद नहीं मिला, तो फसल कमजोर रहेगी. जिससे पैदावार में भारी गिरावट आएगी.