राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल के दो छात्र बने फ्लाइंग ऑफिसर, वायु सेना में फाइटर पायलट के पद पर मिली तैनाती - fighter pilot

धौलपुर के राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल के दो छात्रों को वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर बनने से स्कूल प्रबंधन और विद्यार्थियों में काफी खुशी देखने को मिल रही है. दोनों छात्रों को फाइटर पायलट के पद पर तैनाती दी गई है.

राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल, फ्लाइंग ऑफिसर, वायु सेना, Rashtriya Military School, flying officer, Air Force, fighter pilot, dholpur news
फ्लाइंग ऑफिसर बने दो छात्र

By

Published : Jun 22, 2021, 5:50 PM IST

धौलपुर. जिले के राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल में पढ़े दो छात्र भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर नियुक्त किए गए हैं. एनडीए की परीक्षा दोनों छात्रों ने राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल से पास की थी. 19 जून 2021 को एयर फोर्स एकेडमी हैदराबाद से पासिंग आउट परेड होने पर भारतीय वायु सेना में फाइटर पायलट के पद पर तैनात किया है. दोनों छात्रों का फ्लाइंग ऑफिसर में चयन होने पर राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल के प्रबंधन एवं विद्यार्थियों में भारी खुशी देखी जा रही है. इस वर्ष जिले के राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल ने भारतीय सेना को 12 अफसर दिए हैं.

राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल के प्राचार्य ने बताया 19 जून 2021 को एयर फोर्स एकेडमी हैदराबाद से पासिंग आउट परेड के बाद भारतीय वायु सेना में 2 विद्यार्थियों को फाइटर पायलट के पद पर तैनाती दी है. उन्होंने बताया कि फ्लाइंग ऑफिसर सौरभ कुमार एवं फ्लाइंग ऑफिसर रोहित तिवारी बहुत ही सामान्य परिवार से ताल्लुक रखते हैं.

पढ़ें:BSF कांस्टेबल भर्ती के मेडिकल टेस्ट में गड़बड़ी, CBI ने दर्ज किया मामला

सौरभ कुमार भरतपुर जिले के मूल निवासी हैं. इनके पिता राजवीर सिंह राजस्थान पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत हैं. वहीं फ्लाइंग ऑफिसर रोहित तिवारी के पिता राजेश कुमार भारतीय थल सेना में हवलदार हैं. राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल के दो छात्रों का भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग आफिसर के पद पर चयन होने पर भारी खुशी देखी जा रही है. विद्यालय के प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल श्याम कृष्णा टीपी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. विद्यालय के छात्रों में भी भारी खुशी देखी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details