धौलपुर. जिले के राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल में पढ़े दो छात्र भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर नियुक्त किए गए हैं. एनडीए की परीक्षा दोनों छात्रों ने राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल से पास की थी. 19 जून 2021 को एयर फोर्स एकेडमी हैदराबाद से पासिंग आउट परेड होने पर भारतीय वायु सेना में फाइटर पायलट के पद पर तैनात किया है. दोनों छात्रों का फ्लाइंग ऑफिसर में चयन होने पर राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल के प्रबंधन एवं विद्यार्थियों में भारी खुशी देखी जा रही है. इस वर्ष जिले के राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल ने भारतीय सेना को 12 अफसर दिए हैं.
राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल के प्राचार्य ने बताया 19 जून 2021 को एयर फोर्स एकेडमी हैदराबाद से पासिंग आउट परेड के बाद भारतीय वायु सेना में 2 विद्यार्थियों को फाइटर पायलट के पद पर तैनाती दी है. उन्होंने बताया कि फ्लाइंग ऑफिसर सौरभ कुमार एवं फ्लाइंग ऑफिसर रोहित तिवारी बहुत ही सामान्य परिवार से ताल्लुक रखते हैं.