धौलपुर.जिले के सैपऊ थाना क्षेत्र के एनएच 123 पर तसीमों कस्बे में ईंट से भरे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने सड़क पार कर रही एक महिला और उसके बच्चे को टक्कर मार दी. दर्दनाक हादसे में दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया.
दुर्घटना को देखकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी. नाजुक हालत में परिजन महिला और बच्चे को जिला अस्पताल ले गए. ट्रैक्टर ट्रॉली को रोकने के लिए हाइवे पर रख ग्रामीणों ने जाम लगा दिया. पुलिस को ग्रामीणों के विरोध का भारी सामना करना पड़ा. वहीं, अस्पताल में दोनों मरीजों की हालत नाजुक होने के कारण जिला अस्पताल से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर रेफर कर दिया है. फिलहाल परिजन मरीजों का उपचार कराने के लिए ग्वालियर ले गए हैं.
जानकारी के मुताबिक गांव तसीमो निवासी 30 वर्षीय मिथिलेश पत्नी नीरज और 12 वर्षीय पुत्र प्रवीण पुत्र नीरज सड़क क्रॉस कर रहे थे. इस दौरान कुम्हेरी की तरफ से तेज रफ्तार में ईंट से भरा हुआ ट्रैक्टर ट्रॉली आ रहा था. ट्रैक्टर चालक लापरवाही पूर्वक ड्राइव कर रहा था और ट्रैक्टर ने बालिका विद्यालय के सामने दोनों को टक्कर मार दी.