धौलपुर: बसई डांग थाना क्षेत्र के कुदिन्ना गांव में रविवार को दर्दनाक हादसा हुआ. 15 साल का लवकुश, 8 साल का भोलू और 10 साल का विपिन बकरियां चराने जंगल गए थे. जंगल में अचानक मौसम बदला और बूंदाबांदी के साथ बिजली चमकने लगी. इसी दौरान आसमान से कड़कती हुई बिजली तीनों बच्चों पर गिर गई.
आकाशीय बिजली गिरने से तीनों बच्चो की मौके पर ही झुलसकर मौत हो गई. इस घटना की जानकारी मिलने पर परिजन और ग्रामीण जंगल पहुंचे. मौके पर सैकड़ों की तादाद में ग्रामीणों की भीड़ भी जमा हो गई. बाड़ी उपखंड स्तर के आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने इस हादसे की जांच भी शुरू कर दी है.