राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चोरों ने सर्राफा की दुकान को बनाया निशाना, सोने और चांदी सहित 10 हजार रुपए लेकर फरार

धौलपुर के कोलारी कस्बे में सोमवार रात अज्ञात चोरों ने सर्राफा व्यापारी की दुकान को निशाना बनाते हुए, सोने और चांदी के आभूषणों सहित करीब 10000 की नकदी पर हाथ साफ कर दिया. मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. घटना की सूचना पीड़ित सर्राफा व्यापारी ने स्थानीय कौलारी थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चोरों की तलाश शुरू कर दी है.

By

Published : Feb 4, 2020, 1:52 PM IST

धौलपुर न्यूज, dholpur news, rajasthan news, bullion shop in dholpur
चोरों ने बनाया सर्राफा की दुकान को निशाना

धौलपुर.जिले के कोलारी कस्बे में सोमवार की रात को अज्ञात चोरों ने सर्राफा व्यापारी की दुकान को निशाना बनाते हुए सोने और चांदी के आभूषणों सहित दस हजार रुपये चोरी कर फरार हो गए. सुबह जब दुकान खोलने पर व्यापारी को जैसे ही घटना की जानकारी हुई तो होश उड़ गए. दुकान के पीछे से सेंध मारकर अज्ञात चोरों ने घटना को अंजाम दिया था.

चोरों ने बनाया सर्राफा की दुकान को निशाना

वहीं मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई और घटना की सूचना पीड़ित सराफा व्यापारी ने स्थानीय कौलारी थाना पुलिस को दी. सर्राफा व्यापारी भुवनेश ने बताया कि बीती रात अज्ञात चोरों ने उसकी सराफा की दुकान को पीछे से सेंध मार कर निशाना बनाया है.

पढ़ें: धौलपुर: 'महिला शक्ति दल' ने दिखाई बहादुरी, बच्चियों से छेड़छाड़ करने वाले दो मनचलों को सिखाया सबक

दीवार को तोड़कर चोर दुकान के अंदर घुस गए. दुकान के अंदर तिजोरी का ताला तोड़कर उसमें रखी 1 किलो चांदी के साथ सोने चांदी के आभूषण और 10 हजार की नगदी पर हाथ साफ कर दिया. सराफा की दुकान के अंदर सामान इधर-उधर बिखरा पढ़ा हुआ था. जिसे देखकर व्यापारी के होश उड़ गए.

मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. पीड़ित व्यापारी ने वारदात की सूचना स्थानीय कौलारी थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मौके पर मुआयना किया. पीड़ित व्यापारी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ कॉलोनी थाना पुलिस के समक्ष तहरीर पेश कर दी है. पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details