धौलपुर. जिले में जिला कलक्टर और एसपी की पहल से आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में जिले की छात्राओं और महिलाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देकर विपरीत हालत में सख्ती से मुकाबला करने के गुर सिखाये जा रहे हैं.
महिला ट्रेनरों द्वारा स्कूल की अध्यापिकाओं और छात्राओं को शारीरिक और मानसिक रूप से परिपक्व बनाया जा रहा है. पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन ने इस नवाचार की शुरुआत की है. स्कूलों, कॉलेजों और बाजारों में बच्चियों के साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने वाले मनचलों को सबक सिखाने के लिए बेटियों को फौलाद बनाया जा रहा है. जिससे किसी भी हालत और परिस्थिति में मुकाबला कर आत्मरक्षा की जाए.
महिला ट्रेनरों द्वारा गुड टच और बेड टच की भी बारीकी से जानकारी दी जा रही है. उसके साथ ही मुसीबत के समय बिना हथियार के आत्मरक्षा करने के तरीके बताये जा रहे हैं. जिसे लेकर बच्चियों में भारी उत्साह देखा रहा है.
पढ़ें:Hospital ले जाते समय महिला ने Auto में बच्ची को जन्म दिया, चालक की सूझबूझ से दोनों सुरक्षित