धौलपुर. सदर थाना इलाके में आगरा-मुंबई राष्ट्रिय राजमर्ग पर तोर गांव के पास शनिवार की रात एनएचआई एम्बुलेंस के चार कर्मचारियों को तेज रफ़्तार सफारी चालक ने टक्कर मार दी. हादसे में 30 बर्षीय एम्बुलेंस कर्मी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
सफारी चालक ने एंबुलेंस कर्मियों को मारी टक्कर, एक की मौत हादसे को अंजाम देकर सफारी चालक मौके से फरार हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए. लोगों ने हादसे की सूचना स्थानीय सदर थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक का शव कब्जे में लेकर घायलों को राजकीय चिकित्सालय के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया. पुलिस ने आज परिजनों की मौजूदगी में मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक एनएचआई की एम्बुलेंस गाड़ी बीती रात हाईवे पर गश्त कर रही थी. इसी दौरान एम्बुलेंस कर्मियों को सड़क मार्ग पर गाय मरी हुई दिखाई दी. जिसके बाद कर्मचारियों ने गाड़ी को रोककर सड़क मार्ग से गाय को हटाने लगे. इसी दौरान आगरा की तरफ से तेज रफ़्तार में आ रहे सफारी चालक ने चारों एम्बुलेंस कर्मचारियों को टक्कर मार दी.
पढ़ें:1 दिसंबर से सभी टोल प्लाजा पर फास्टैग होगा अनिवार्य...जल्द बनवा लें नहीं तो उठाने पड़ सकते हैं ये नुकसान
जिसमें 30 बर्षीय सचिन पुत्र ऋषिकेश निवासी पटपरा रोड़ धौलपुर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं 40 बर्षीय अवधेश पुत्र श्यामसुंदर, 60 बर्षीय सत्यप्रकाश पुत्र बाबूलाल और 55 बर्षीय बचन सिंह पुत्र शेखर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का उपचार जारी है. इसके अलावा पुलिस ने आरोपी सफारी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.