राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा का प्रयास लाया रंग, विधानसभा क्षेत्र में 18.20 किमी सड़कों का होगा निर्माण

राजाखेड़ा विधायक के प्रयास से क्षेत्र के 20 गांवों में सड़क निर्माण का कार्य किया जाएगा. जिसके लिए मुख्यमंत्री ने 5 करोड़ रुपए स्वीकृत किए है. योजना के तहत कुल 18.20 किमी के सड़क निर्माण कार्य किए जाएंगे.

oad construction in dholpur, Rajkheda MLA Rohit Bohra
राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा

By

Published : Jun 13, 2021, 10:59 PM IST

राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले के राजाखेड़ा विधानसभा (Rajkheda Assembly) क्षेत्र के विकास ​के लिए विधायक रोहित बोहरा (Rajkheda MLA Rohit Bohra) का प्रयास रंग ला रहा है. वित्तीय वर्ष 2021-22 के बजट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) की ओर से की गई घोषणा के अनुसार राजाखेड़ा विधानसभा के 20 गांवों के बीच मिसिंंग लिंक (वीआर श्रेणी) में 5 करोड़ रुपए के सड़क कार्य स्वीकृत हुए हैं, जिससे अब इन गांवों का सफर आसान हो जाएगा.

योजना के तहत कुल 18.20 किमी के सड़क निर्माण कार्य किए जाएंगे. राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा ने कहा कि वे क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं. उनका प्रयास रहेगा ​कि राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र ​में सभी सड़कें अच्छी हों, जिससे लोगों को आवागमन में कोई परेशानी ना हो.

पढ़ें-टेंपो में बैठे सवारियों पर फायरिंग करने वाला आरोपी गिरफ्तार, देसी तमंचा भी बरामद

इन गांवों के बीच होंगे सड़क निर्माण कार्य

योजना के तहत गढ़ी जोनावद से हरवल्लभ का पुरा, गढ़ी आछेलाल से भगवानपुर, मखाकी से समौना, राजाखेड़ा बायपास से नीमडांडा, धौलपुर राजाखेड़ा रोड से हेतमकापुरा, राडौली से तीरपुरा, बाबरी से जलालपुरा वाया ओछाकापुरा, बिरजापुरा से जागीरपुरा, जयेरा से बराबट वाया जयेरा कुशवाह, पहाड़ी से रामसिंह का पुरा के बीच मिसिंग लिंक सड़क निर्माण कार्य करवाए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details