धौलपुर.जिले की बसई डांग थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 50 हजार के इनामी डकैत पप्पू गुर्जर के सहयोगी डकैत 5 हजार के इनामी रामबाबू उर्फ छैला डकैत को गिरफ्तार किया है. डकैत के कब्जे से पुलिस ने एक अवैध 315 बोर का देशी तमंचे के साथ जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. डकैत रामबाबू उर्फ छैला डकैत जगन और पप्पू गुर्जर गैंग का सक्रिय सदस्य है. जो लंबे समय से संगीन वारदातों में फरार था. 21 मार्च 2020 को गांव करुआ पुरा के जंगलों में पुलिस और पप्पू डकैत के बीच हुई मुठभेड़ में भी छैला शामिल था. डकैत को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है.
बसई डांग थाना प्रभारी कैलाश गुर्जर ने बताया कि जिले भर में बदमाशों और डकैतों की धरपकड़ के लिए पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देश में धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस के धरपकड़ अभियान के दौरान 21 मार्च 2020 को बसई डांग थाना इलाके के करुआ पूरा के पास हनुमान जी मंदिर पर 50 हजार का इनामी डकैत पप्पू गुर्जर धार्मिक अनुष्ठान करा रहा था. जिसमें 5 हजार का इनामी डकैत रामबाबू उर्फ छैला भी शामिल था. पुलिस और डकैतों में मुठभेड़ हुई थी, लेकिन डकैत पप्पू गुर्जर के साथ डकैत रामबाबू छैला भी फरार हो गया था.