राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Dholpur Crime News: जमीनी विवाद को लेकर आपस में भिड़े सगे भाई, बड़े भाई को मारी गोली - Dholpur latest news

बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के गांव सागोर में सगे भाइयों के परिवार के मध्य गुरुवार को खूनी संघर्ष हो गया (land dispute in Dholpur). खेत में ट्रैक्टर निकालने को लेकर हुए विवाद में छोटे भाइयों ने बड़े भाई समेत उसके पुत्र और पुत्री पर लाठी-डंडों से हमला कर फायरिंग कर दी.

Real Brothers attack each other over land dispute
बड़े भाई को मारी गोली

By

Published : Oct 27, 2022, 11:09 AM IST

धौलपुर.फायरिंग में गोली लगने से बड़ा भाई और पुत्री घायल हो गए. वहीं बेटे पर कुल्हाड़ी से प्रहार हुआ (land dispute in Dholpur). इस हमले में उसे गंभीर चोट आई है. परिजनों ने तीनों घायलों को जिला अस्पताल में एडमिट कराया. इस मामले में दोनों में से किसी पक्ष ने रिपोर्ट नहीं दर्ज कराई है लेकिन फायरिंग की सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंच पूछताछ कर रही है.

पुलिस के ही मुताबिक बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के सागौर गांव के रहने वाले घायल भगवान दास (50) पुत्र सुखुवाराम के छोटे भाइयों से पुराना खेत का विवाद चला आ रहा है (Dholpur father daughter injured in firing). गुरुवार को वो अपने खेतों की बुवाई करने के लिए ट्रैक्टर लेकर जा रहा था. रास्ता न होने की वजह से वो अपने छोटे भाई जगन्नाथ और राजेंद्र के खेत में निकल गया. इसे लेकर भाइयों ने आपत्ति जताई और इनके बीच झगड़ा हो गया.

कथित तौर पर झगड़े के बाद भगवान दास के सगे भाई अवैध हथियारों के साथ उसके घर पहुंच गए. जहां उन्होंने बड़े भाई की पिटाई शुरू कर दी. इसी दौरान पिता को बचाने पहुंचे बेटे राज किरण (17) और बेटी खुशबू (21) ने जब अपने चाचा को पिता की पिटाई करने से रोका तो उनके चाचा ने फायरिंग कर दी. जिस फायरिंग में बेटी खुशबू और पिता भगवान दास के गोली के छर्रे लगे हैं. वहीं बेटे राज किरण को उसके चाचा ने कुल्हाड़ी मारकर घायल कर दिया.

पढ़ें-दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, 2 महिला समेत सात घायल

घटना को लेकर बाड़ी सदर थाना प्रभारी हीरालाल ने बताया कि अभी तक किसी भी पक्ष ने थाने में रिपोर्ट नहीं दी है. फायरिंग की सूचना पर पुलिस की टीम अस्पताल भेजी गई. जहां घायलों के बयान लेकर आरोपी पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details