धौलपुर. शहर की राठौर कॉलोनी में 26 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया. जिससे जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. जिसके चलते शहर की कॉलोनी को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. राठौर कॉलोनी के अंदर की सभी दुकानें बैंक सहित सभी प्रतिष्ठानों को बंद करा दिया है. कॉलोनी के चौतरफा बैरिगेटिंग लगाई गई है.
बता दें कि कॉलोनी के आवागमन को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. आने जाने लोगों पर पैनी नजर रखी जा रही है. लॉकडाउन और प्रशासन की अवहेलना का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा. गौरतलब है कि शहर की राठौर कॉलोनी में 26 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमण का पाया गया है. जिसे लेकर राठौर कॉलोनी को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. कॉलोनी के सभी रास्तों पर बैरिगेटिंग लगाकर भारी तादाद में पुलिस बल तैनात किया है.
कॉलोनी के अंदर आवश्यक सेवाओं की दुकान सहित बैंक और अन्य प्रतिष्ठानों को पूरी तरह से बंद करा दिया है. एसपी मृदुल कच्छाबा ने बताया कि 26 वर्षीय युवक जाकिर पुत्र अली बख्स पॉजिटिव पाया गया है. युवक 18 मार्च को धौलपुर से गया था. युवक की लोकेशन खंगालने पर पाया कि 18 और 19 मार्च को निजामुद्दीन मस्जिद में जमात में शामिल रहा था.