धौलपुर. धौलपुर समेत प्रदेशभर में राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2020 ( Rajasthan Police Constable Exam 2020 ) आज सुबह 9 बजे से शुरू हुई. परीक्षा के मद्देनजर जिलेभर में पुलिस सुरक्षा चाक-चौबंद रही. कांस्टेबल भर्ती तीन परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी. दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. परीक्षा 8 नवंबर तक चलेगी, जिसमें कुल 9360 अभ्यर्थी भाग लेंगे. पहले दिन कुल 3120 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया. प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक डिप्टी रैंक का ऑफिसर तैनात रहा. पुलिस अधीक्षक केसर शेखावत ने बताया कि केंद्र पर अभ्यर्थियों को 3 घंटे पूर्व प्रवेश दिया गया.
धौलपुर में राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा यह भी पढ़ें:राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2020ः कोरोना गाइडलाइन की पालना के साथ अभ्यर्थियों को दिया गया परीक्षा केंद्रों में प्रवेश
कोरोना गाइडलाइंस का रखा ध्यान
परीक्षा केंद्रों पर सैनिटाइजर एवं सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखा गया. कोरोना गाइडलाइन के मुताबिक परीक्षा आयोजित कराई जा रही है. उन्होंने बताया प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक डिप्टी रैंक के अधिकारी को केंद्र अधीक्षक नियुक्त किया है. परीक्षा में गड़बड़ी करने वाले और नकल गिरोह पर पैनी नजर रखी जा रही है. इसे लेकर स्पेशल साइबर सेल की टीम गठित की गई है.
परीक्षा केंद्र के बाहर तैनात पुलिसकर्मी यह भी पढ़ें:सीकर में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा, 52 परीक्षा केंद्र, नकल पर साइबर सेल की कड़ी नज़र
दो पारियों में होगी परीक्षा
पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से 11 बजे तक एवं दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक आयोजित होगी. परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवागमन की भी व्यवस्था की गई है.