ETV Bharat Rajasthan

राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Firing in Dholpur: शराब के पैसे नहीं देने पर दो दोस्तों के बीच झगड़ा, फायरिंग में एक के हाथ में लगी गोली - Quarrel for liquor in Dholpur

धौलपुर में शुक्रवार को शराब के पैसे नहीं देने पर दो दोस्तों के बीच झगड़ा हो गया. इस दौरान एक दोस्त ने फायरिंग (Firing in Dholpur) कर दी, जिससे युवक घायल हो गया. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Firing in Dholpur
Firing in Dholpur
author img

By

Published : Jun 25, 2022, 10:26 AM IST

धौलपुर. जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के कामरे का पुरा गांव में शुक्रवार देर रात दो दोस्तों के बीच झगड़े के बाद फायरिंग (Firing in Dholpur) हो गई. फायरिंग में एक युवक के हाथ में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे देर रात को परिजनों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. फायरिंग के बाद आरोपी घायल को मौके पर छोड़कर उसका ट्रैक्टर और ट्रॉली को लेकर भाग गया.

फायरिंग में घायल युवक मंजू पुत्र रोशन सिंह (38) ने बताया कि वह दिन में ठेके पर ट्रैक्टर ट्रॉली को चलाकर कामरे का पुरा गांव में अपने खेतों पर जाकर सो गया. देर रात करीब 10 बजे उसका दोस्त मुरारी पुत्र सोवरन ने फोन कर शराब पीने के लिए पैसे मांगे. पैसे देने से मना करने पर उसका दोस्त मुरारी दो साथियों के साथ उसके खेतों पर पहुंच गया और देसी कट्टे से युवक मंजू पर फायरिंग कर दी. फायरिंग में हाथ में गोली लगने से मंजू गंभीर रूप से घायल हो गया.

पढ़ें- Dholpur Crime News: शराब पीने से रोकने पर नाराज युवकों ने की मारपीट और फायरिंग, चाचा-भतीजा घायल

उन्होंने बताया कि घायल युवक को छोड़कर आरोपी मुरारी और उसका दो दोस्त ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने पर घायल के परिजन मौके पर पहुंचे और घायल को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसका उपचार जारी है. घटना को लेकर घायल के भाई ने कोतवाली थाने में नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. कोतवाली थाना प्रभारी अध्यात्म गौतम ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम रवाना की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details