धौलपुर.दीपावली त्योहार बीतने की ठीक तीसरे दिन यानि मंगलवार को भाई दूज मनाया गया. खास बात ये रही कि कारागार में कैदियों को भी त्योहार मनाने के अवसर प्राप्त हुए. जिला कारगार प्रशासन के सहयोग से जेल में बंद भाइयों को बहनों ने परंपरा के अनुसार माथे पर टीका लगाया और उनके सकुशल घर आने के साथ दीर्घायु की कामना की.
इसके लिए जिला कारागार प्रशासन की ओर से व्यापक व्यवस्था की गई थी. सुबह से ही जेल के बाहर काउंटर लगाकर वेरिफिकेशंन कर बहनों को भाइयों के पास टीका करने के लिए भेजा गया. गौरतरलब है कि संगीन मामलों में जेल में बंद भाइयों को उनकी बहनों ने रोली, चावल और चंदन से माथे पर टीका किया. इस दौरान कई बहनों और भाइयों की आंखों से आंसू छलक पड़े. बहनों ने टीकाकर भाइयों को अपने हाथों से मिठाई खिलाई और उनके दीर्घायु की भी कामना की.