धौलपुर. जिले की पुलिस लाइन पर रविवार को निजी संस्था ने पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया. संस्था की तरफ से पुलिस लाइन मैदान पर 5 सौ से अधिक अधिक पौधे लगाए गए. पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत के नेतृत्व में हुए कार्यक्रम में सभी पुलिसकर्मियों ने एक-एक पौधा लगाया है.
जिले की पुलिस लाइन स्थित खाली पड़े मैदान पर एक निजी संस्था द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पुलिस लाइन के चारों तरफ संस्था की तरफ से पौधे लगाए गए. इस मौके पर एसपी केसर सिंह शेखावत ने कहा कि पौधे और पर्यावरण के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है. पर्यावरण को स्वच्छ रखने में पौधे की अहम भूमिका होती है. प्रकृति का सौंदर्य पौधा और हरियाली से ही रहता है. मानव जाति का जीवन पौधे पर निर्भर है. पौधे से ही स्वच्छ जल वायु एवं ऑक्सीजन प्राप्त होती है.
यह भी पढ़ें.धौलपुर : बारिश के फसल में खाद देने की कवायद शुरू, किसानों के खिले चेहरे