राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: पुलिस लाइन पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित, 500 पौधे लगाए गए

धौलपुर पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों ने 500 से अधिक पौधे लगाए हैं. वहीं पौधारोपण कार्यक्रम में पौधे की परवरिश की भी शपथ ली गई है.

Dholpur police line
पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित

By

Published : Aug 2, 2020, 2:50 PM IST

धौलपुर. जिले की पुलिस लाइन पर रविवार को निजी संस्था ने पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया. संस्था की तरफ से पुलिस लाइन मैदान पर 5 सौ से अधिक अधिक पौधे लगाए गए. पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत के नेतृत्व में हुए कार्यक्रम में सभी पुलिसकर्मियों ने एक-एक पौधा लगाया है.

पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित

जिले की पुलिस लाइन स्थित खाली पड़े मैदान पर एक निजी संस्था द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पुलिस लाइन के चारों तरफ संस्था की तरफ से पौधे लगाए गए. इस मौके पर एसपी केसर सिंह शेखावत ने कहा कि पौधे और पर्यावरण के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है. पर्यावरण को स्वच्छ रखने में पौधे की अहम भूमिका होती है. प्रकृति का सौंदर्य पौधा और हरियाली से ही रहता है. मानव जाति का जीवन पौधे पर निर्भर है. पौधे से ही स्वच्छ जल वायु एवं ऑक्सीजन प्राप्त होती है.

यह भी पढ़ें.धौलपुर : बारिश के फसल में खाद देने की कवायद शुरू, किसानों के खिले चेहरे

उन्होंने कहा पौधा लगाना मात्र एक खानापूर्ति होती है, जब तक उसकी परवरिश नहीं हो. ऐसे में जिस व्यक्ति ने पौधे को लगाया है, उसकी परवरिश और संरक्षण की भी जिम्मेदारी उसी व्यक्ति की रहेगी. बरसात के समय में मात्र देखभाल से ही पौधे विकसित हो जाते हैं. ऐसे में सुबह-शाम पौधे की देखभाल करना बहुत जरूरी है.

यह भी पढ़ें.धौलपुर : रक्षाबंधन पर महिला पुलिसकर्मियों को सौगात, पर्व पर दी गई छुट्टी

उन्होंने कहा पौधारोपण कार्यक्रम जिले के सभी पुलिस थानों पर पुलिस चौकियों पर किए जाएंगे. पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए पुलिस पौधारोपण कार्यक्रम में अहम भूमिका अदा करेगी. इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बचन सिंह मीणा, सीओ सिटी देवी सहाय मीणा समेत थाना प्रभारी एवं पुलिसकर्मी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details