धौलपुर. प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच राज्य सरकार ने रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा लागू किया है. इसके तहत शादियों से लेकर कई चीजों पर पाबंदियां लगाई गई हैं. इसमें खासतौर पर शादी के लिए एसडीएम से अनुमति लेना जरूरी किया गया है. लेकिन इन पाबंदियों के बावजूद कई लोग कोविड गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाने में लगे हैं. ऐसा ही एक मामला क्षेत्र से ग्राम पंचायत बसई कारे के गांव बीच का पुरा से सामने आया है. यहां एक युवक की शादी की रस्में परिजन पूरी करने में लगे थे, लेकिन इसकी जानकारी प्रशासन को नहीं दी गई थी.
सूचना पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने आयोजन कर्ता पर 5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है. जानकारी के मुताबिक राजाखेड़ा उपखंड अधिकारी बृजेश कुमार मंगल ने बताया कि निगरानी दल को ग्राम पंचायत बसई कारे के गांव बीच का पुरा में एक युवक की शादी होने की सूचना मिली. इसके बाद पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर जाने पर पता चला कि शादी बिना प्रशासन की अनुमति के हो रही थी. इस पर एसडीएम ने आयोजन कर्ता पर 5000 रुपए का जुर्माना लगाया है.