राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: नव विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में किया जहरीले पदार्थ का सेवन, मौत - निहालगंज थाना क्षेत्र

धौलपुर में एक नवविवाहिता की जहरीला पदार्थ खाने से संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. नवविवाहिता की मौत की खबर सुनकर पीहर पक्ष में कोहराम मच गया. मामले की जांच की जा रही है.

धौलपुर की खबर, poisonous substance
मामले की जांच करती स्थानीय पुलिस

By

Published : Mar 16, 2020, 8:05 PM IST

धौलपुर.शहर के निहालगंज थाना क्षेत्र में 25 वर्षीय नव विवाहिता की जहरीला पदार्थ खाने से संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. घटना से कॉलोनी में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना निहालगंज थाना पुलिस को दी.

जहरीला पदार्थ खाने से संदिग्ध परिस्थिति में नवविवाहिता की मौत

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतका का शव कब्जे में लेकर घटना से मृतका के पीहर पक्ष को अवगत कराया. विवाहिता की मौत की खबर सुनकर पीहर पक्ष में कोहराम मच गया. पुलिस ने मृतका का शव कब्जे में लेकर राजकीय चिकित्सालय के शव गृह में रखवाया. साथ ही घटना से मजिस्ट्रेट को भी अवगत कराया गया. मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराया गया.

पढ़ें: धौलपुरः फांसी के फंदे पर झूलता मिला युवक का शव, परिजनों में मचा कोहराम

फिलहाल, पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को पीहर पक्ष को सुपुर्द कर दिया है. पुलिस ने बताया कि मृतका के पीहर पक्ष की ओर से दिए गए रिपोर्ट के आधार पर कानूनी कार्रवाई करवाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details