धौलपुर.शहर के निहालगंज थाना क्षेत्र में 25 वर्षीय नव विवाहिता की जहरीला पदार्थ खाने से संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. घटना से कॉलोनी में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना निहालगंज थाना पुलिस को दी.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतका का शव कब्जे में लेकर घटना से मृतका के पीहर पक्ष को अवगत कराया. विवाहिता की मौत की खबर सुनकर पीहर पक्ष में कोहराम मच गया. पुलिस ने मृतका का शव कब्जे में लेकर राजकीय चिकित्सालय के शव गृह में रखवाया. साथ ही घटना से मजिस्ट्रेट को भी अवगत कराया गया. मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराया गया.