राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: नवनिर्वाचित वार्ड पंच से मारपीट, छेड़छाड़ का भी आरोप - बाड़ी न्यूज

बाड़ी सदर थाना के एक गांव में नवनिर्वाचित वार्ड पंच के साथ पक्ष में वोट कराने को लेकर मारपीट की गई. पीड़िता ने आरोपियों पर जातिसूचक शब्द कहने और छेड़छाड़ का आरोप भी लगाया है.

Ward Panch, Dholpur news, बाड़ी न्यूज,  राजस्थान पंचायत चुनाव 2020
वार्ड पंच के साथ मारपीट

By

Published : Jan 24, 2020, 8:16 AM IST

बाड़ी (धौलपुर).जिले के बाड़ी सदर थाना इलाके के एक गांव में नवनिर्वाचित वार्ड पंच के साथ मारपीट करने और छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. दलित वार्ड पंच ने बाड़ी सदर थाना पुलिस से शिकायत की है और केस दर्ज कराया है. पीड़िता ने आरोपियों पर सरपंच चुनाव में पक्ष में वोट करने को लेकर मारपीट करने का आरोप लगाया है.

वार्ड पंच के साथ मारपीट

पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक 17 जनवरी को हुए पंचायत चुनाव में पीड़िता वार्ड पंच चुनी गई. जिसके बाद 18 जनवरी 2020 को वह ग्राम पंचायत मुख्यालय पर उप सरपंच के लिए होने वाले चुनाव में वोट डालने जा रही थी. इसी दौरान रास्ते में 12 से ज्यादा लोग लाठी-डंडों के साथ बंदूकों से लैस खड़े थे. बदमाशों ने सामने से वार्ड पंच का रास्ता रोक लिया. आरोपियों ने अपने पक्ष के उप सरपंच पद के दावेदार के लिए वोट डालने का दबाब बनाने लगे.

यह भी पढे़ं. धौलपुरः पुलिस ने चार युवकों को रंगरेलियां मनाते पकड़ा

पीड़िता के मना करने पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. इसी दौरान पीड़िता के परिजन भी मौके पर पहुंच गए. जहां आरोपियों ने परिजनों के साथ भी मारपीट की और जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया. वहीं पीड़िता ने बताया उसके साथ कुछ लोगों ने छेड़छाड़ की. जिसके बाद आरोपी मारपीट कर मौके से फरार हो गए.

पीड़िता ने 22 जनवरी को बाड़ी सदर थाना पुलिस के समक्ष 12 से ज्यादा आरोपियों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया है. बाड़ी सदर थाना पुलिस के हेड कांस्टेबल पूरन सिंह ने बताया, कि पीड़िता की तहरीर पर सदर थाना पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. पीड़िता के बयान लेकर मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details