बाड़ी (धौलपुर).जिले के बाड़ी सदर थाना इलाके के एक गांव में नवनिर्वाचित वार्ड पंच के साथ मारपीट करने और छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. दलित वार्ड पंच ने बाड़ी सदर थाना पुलिस से शिकायत की है और केस दर्ज कराया है. पीड़िता ने आरोपियों पर सरपंच चुनाव में पक्ष में वोट करने को लेकर मारपीट करने का आरोप लगाया है.
पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक 17 जनवरी को हुए पंचायत चुनाव में पीड़िता वार्ड पंच चुनी गई. जिसके बाद 18 जनवरी 2020 को वह ग्राम पंचायत मुख्यालय पर उप सरपंच के लिए होने वाले चुनाव में वोट डालने जा रही थी. इसी दौरान रास्ते में 12 से ज्यादा लोग लाठी-डंडों के साथ बंदूकों से लैस खड़े थे. बदमाशों ने सामने से वार्ड पंच का रास्ता रोक लिया. आरोपियों ने अपने पक्ष के उप सरपंच पद के दावेदार के लिए वोट डालने का दबाब बनाने लगे.