राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

29 अप्रैल को धौलपुर में आएंगे राहुल गांधी...चुनावी सभा को करेंगे संबोधित - April 29

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 29 अप्रैल को धौलपुर में कांग्रेस प्रत्याशी संजय कुमार जाटव के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.

राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी करेंगे चुनावी सभा को संबोधित

By

Published : Apr 26, 2019, 10:18 AM IST

धौलपुर. जिले में बीती देर रात कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता और संगठन पदाधिकारियों की सैपऊ कस्बे के स्थानीय भोले गार्डन में बुलाई गई. इस दौरान राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा ने बताया कि 6 मई 2019 को करौली-धौलपुर लोकसभा क्षेत्र में होने वाले चुनाव को लेकर राहुल गांधी का दौरा तय हुआ है.

इस सभा में राहुल गांधी के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट सहित प्रदेश स्तरीय नेता मौजूद रहेंगे. वहीं रात्रि में ही विधायक रोहित बोहरा और बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने पार्टी कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गई.

राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी करेंगे चुनावी सभा को संबोधित

बोहरा का कहा कि सभा में करीब एक लाख के आसपास लोगों की व्यवस्था का मैनेजमेंट किया जा रहा है.सभा का आयोजन 29 अप्रैल को 1 बजे के बाद किया जाएगा. इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष विनीत शर्मा सहित तमाम कांग्रेसी नेता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details