धौलपुर. जिले में आज समाज कल्याण विभाग के कार्यालय पर सामाजिक अधिकारिता शिविर का आयोजन करौली धौलपुर सांसद डॉ मनोज राजोरिया एवं जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में किया गया. शुगर के अंतर्गत जिले के दिव्यांगजन छात्र-छात्रा एवं लोगों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल एवं कृतिम अंग निशुल्क वितरित किए गए. क्षेत्रीय सांसद डॉक्टर राजोरिया ने दिव्यांग जनों को फूल मालाएं पहनाकर उनका स्वागत कर हौसला भी बढ़ाया गया. भारत सरकार एवं सांसद निधि से दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल एवं कृत्रिम अंग प्रदान किए हैं.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय सांसद डॉ. मनोज राजोरिया ने बताया कि भारत सरकार की मंशा है कि समाज का प्रत्येक दिव्यांगजन अपने आप को अधूरा महसूस नहीं करें. सरकार की तमाम योजनाएं इनके सर्वोत्तम हित के लिए काम कर रही है. भारत सरकार की सोच है कि समाज की आखिरी पंक्ति में खड़े दिव्यांग जनों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले. सांसद राजोरिया ने कहा भारत सरकार एवं सांसद निधि से धौलपुर जिले के दिव्यांग जनों के लिए मोटराइज्ड ट्राई साइकिल एवं कृत्रिम अंग उपलब्ध कराए गए हैं.