राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दहेज लोभी पति ने पत्नी के मुंह में कपड़ा ठूंस कर किया ये जुर्म, पड़ोसी की मदद से पीड़िता अस्पताल में भर्ती - crime against women for dowry in dholpur rajasthan

कहते हैं शादी एक लॉटरी है यदि पति अच्छा है तो जीवन खुशहाल है और पति खराब है तो जीवन दुभर है. धौलपुर में एक दहेज लोभी पति ने शादी के 15 साल बाद अपनी पत्नी को थर्ड डिग्री टॉर्चर दिया क्योंकि ससुराल वालों ने उसे चार पहिया गाड़ी नहीं दी. फिलहाल विवाहिता का अस्पताल में भर्ती है.

Man tortures his wife for dowry in Dholpur
दहेज पीड़िता रूबी

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 24, 2023, 6:44 AM IST

Updated : Aug 24, 2023, 11:27 AM IST

विवाहिता ने दहेज लोभी पति के जुर्म की कहानी की बयां

धौलपुर.जिले में सरमथुरा थाना क्षेत्र के हरलाल पुरा गांव में एक पति ने अपनी पत्नी के साथ क्रूरता की हदों को पार कर दिया. आरोपी पति ने पत्नी के हाथ पैर चारपाई से बांध उसके मुंह में कपड़ा ठूंस कर उसके शरीर को गर्म तलवार से जगह-जगह दाग दिया. दहेज की खातिर पत्नी पर किए गए अमानवीय अत्याचार के बाद जैसे तैसे महिला जान बचाकर पड़ोसियों के घर पहुंची. फिर पड़ोसियों ने महिला के मायके वालों को सूचना देकर बुलाया. पड़ोसी की सूचना पर पीहर पक्ष के लोग महिला को घायल हालत में लेकर बाड़ी अस्पताल गए. जहां पीड़ित विवाहिता का इलाज चल रहा है.

अस्पताल में भर्ती कराई गई विवाहिता का नाम रूबी है. जिसकी उम्र 34 साल है और उसके पिता का भगवान सिंह कुशवाह है. पीड़िता के पिता ने बताया कि 15 साल पहले उसकी शादी हरलाल पुरा गांव में रहने वाले गोरेलाल के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही उसका पति उसे दहेज की मांग करता रहता था. पीड़िता के मुताबिक वह पिछले 15 सालों से अपने पति के अत्याचार को सहती रही है. अस्पताल में भर्ती पीड़ित महिला ने बताया कि शादी के बाद चार बच्चे हो जाने के बाद भी उसके पति की क्रूरता कम नहीं हुई.

पढ़ें विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, शरीर पर मिले चोट के निशान, दहेज हत्या का मामला दर्ज

बीते बुधवार शाम को आरोपी पति ने पीड़िता के मुंह में कपड़ा ठूंस कर हाथ पैर चारपाई से बांध दिया. चारपाई से बांधने के बाद आरोपी ने उसे गर्म तलवार से पूरे शरीर को दाग दिया. घायल महिला को लेकर बाड़ी अस्पताल पहुंची उसकी मां मुन्नी देवी ने बताया कि शादी के 2 साल बाद से ही उसकी बेटी का पति एक फोर व्हीलर गाड़ी और 5 लाख रुपए की मांग कर रहा है. जिसे न देने पर उसकी बेटी के साथ अमानवीय व्यवहार किया जाता है.

पढ़ें धौलपुर में विवाहिता की संदिग्ध मौत, ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप

बच्चों को भी मारना चाहता है आरोपी :अस्पताल में भर्ती घायल महिला रूबी ने बताया कि बुधवार शाम को आरोपी पति ने उसे गर्म तलवार से दागने के साथ ही पैसे ना लाने पर उसके बच्चों को भी गोलियां खिलाकर जान से मारने की धमकी दी है. पीड़िता के मुताबिक वह अपने बच्चों को भी पति से बचाकर साथ लेकर आई है. जिन्हें ननिहाल पक्ष में रखा गया है.

Last Updated : Aug 24, 2023, 11:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details