राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

खुला बंदी शिविर से आजीवन कारावास की सजा काट रहा कैदी फरार, जेल प्रशासन में मचा हड़कंप

धौलपुर में खुला बंदी शिविर से आजीवन कारावास की सजा काट रहा एक कैदी फरार हो गया. पुलिस कैदी की तलाश में जुटी है.

Man absconds from open prison
Man absconds from open prison

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 10, 2024, 3:54 PM IST

खुला बंदी शिविर से आजीवन कारावास की सजा काट रहा कैदी फरार.

धौलपुर. जिला कारागार के खुला बंदी शिविर से आजीवन कारावास की सजा काट रहे एक कैदी के फरार होने का मामला सामने आया है. घटना की जानकारी जैसे ही जेल प्रशासन को हुई तो हड़कंप मच गया. जेल अधीक्षक ने कोतवाली पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. फरार कैदी की पुलिस तलाश कर रही है.

जेल अधीक्षक राम अवतार शर्मा ने बताया कि वर्ष 2014 में दौसा जिले में हुई एक हत्या के मामले में जिला एवं सेशन न्यायाधीश दौसा ने वर्ष 2018 में आरोपी अमृत दास उर्फ अमर दास (40) पुत्र मुरारी लाल शर्मा निवासी बिहानी भिंड मध्य प्रदेश को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. कैदी को सांगानेर खुला बंदी शिविर में बंद किया था, लेकिन मुख्यालय के आदेशानुसार 2 दिसंबर 2023 को बंदी अमृत दास को धौलपुर के खुला बंदी शिविर में शिफ्ट किया गया था. बंदी धौलपुर जेल से सुबह काम के लिए निकलता था और शाम को वापस लौटता था.

पढ़ें. Bikaner Central Jail : एक बंदी ने नींद में सो रहे दूसरे बंदी को ईंट से वार कर उतारा मौत के घाट

जेल अधीक्षक शर्मा ने बताया कि मंगलवार सुबह काम के लिए निकला बंदी अमृत दास शाम को रोल कॉल के समय वापस नहीं आया है. निजी स्तर पर कैदी की आसपास तलाश भी की गई है, लेकिन उसका सुराग नहीं लग सका है. घटना को लेकर कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया गया है. थाना प्रभारी रामकिशन यादव ने बताया जेल अधीक्षक की ओर से दी गई रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. फरार कैदी की पुलिस तलाश कर रही है. उन्होंने बताया मध्य प्रदेश के भिंड जिले में कैदी के संभावित ठिकानों पर पुलिस टीम दबिश दे रही है. आरोपी को गिरफ्तार कर मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details