धौलपुर. जिले में इन दिनों एक बकरा लोगों के लिए कौतूहल का विषय बना हुआ है. जिले के एक गांव में मिले इस बकरे की खासियत आठवें अजूबे से कम नहीं है. जिले में मिला यह बकरा 1 दिन में 500 ग्राम दूध दे रहा है. बकरे को देखने के लिए मालिक के पास भारी लोगों की भीड़ पहुंच रही है. बकरा खरीदने के लिए लोगों द्वारा बकरा मालिक को भारी रकम का भी प्रलोभन दिया जा रहा है, लेकिन बकरा मालिक इसे बेचने के मूड में नहीं है.
गुर्जा गांव में पाला जा रहा बकरा
जिले के नजदीक गुर्जा गांव में पाला जा रहा बकरा जिले के लोगों के लिए कौतूहल का विषय बना हुआ है. तस्वीरों में दिखाई दे रहा यह बकरा हार्मोन की गड़बड़ी के चलते सुबह और शाम कुल मिलाकर 500 सौ ग्राम दूध प्रतिदिन देता है. बकरा के मालिक के मुताबिक एक साल पहले मनियां कस्बे में लगे पशु मेले से उन्होंने 2 महीने के इस बकरे को महज 3 हजार रुपये में खरीदा था.
पढ़ेंःकोरोना का असर बकरा मंडी पर भी, व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर व्यापारी बेच रहे बकरे