राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कौतूहल का विषय बना दूध देने वाला 'बकरा', डॉक्टर ने बताई चौंकाने वाली वजह - ईटीवी भारत हिन्दी न्यूज

धौलपुर जिले में इन दिनों एक बकरा लोगों के लिए कौतूहल का विषय बना हुआ है. जिले के एक गांव में मिले इस बकरे की खासियत आठवें अजूबे से कम नहीं है. जिले में मिला यह बकरा 1 दिन में 500 ग्राम दूध दे रहा है. बकरे को देखने के लिए मालिक के पास भारी लोगों की भीड़ पहुंच रही है.

dholpur news, etv bharat hindi news
दूध देने वाला बकरा

By

Published : Jul 28, 2020, 8:02 PM IST

धौलपुर. जिले में इन दिनों एक बकरा लोगों के लिए कौतूहल का विषय बना हुआ है. जिले के एक गांव में मिले इस बकरे की खासियत आठवें अजूबे से कम नहीं है. जिले में मिला यह बकरा 1 दिन में 500 ग्राम दूध दे रहा है. बकरे को देखने के लिए मालिक के पास भारी लोगों की भीड़ पहुंच रही है. बकरा खरीदने के लिए लोगों द्वारा बकरा मालिक को भारी रकम का भी प्रलोभन दिया जा रहा है, लेकिन बकरा मालिक इसे बेचने के मूड में नहीं है.

दूध देने वाला बकरा

गुर्जा गांव में पाला जा रहा बकरा

जिले के नजदीक गुर्जा गांव में पाला जा रहा बकरा जिले के लोगों के लिए कौतूहल का विषय बना हुआ है. तस्वीरों में दिखाई दे रहा यह बकरा हार्मोन की गड़बड़ी के चलते सुबह और शाम कुल मिलाकर 500 सौ ग्राम दूध प्रतिदिन देता है. बकरा के मालिक के मुताबिक एक साल पहले मनियां कस्बे में लगे पशु मेले से उन्होंने 2 महीने के इस बकरे को महज 3 हजार रुपये में खरीदा था.

पढ़ेंःकोरोना का असर बकरा मंडी पर भी, व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर व्यापारी बेच रहे बकरे

पूरे जिले में आश्चर्य बना बकरा

1 साल पहले खरीदे गए बकरे में हार्मोन विकसित हुए, जिस वजह से उनका बकरा दूध देने लगा. उधर अनोखा बकरा देखने के लिए पहुंचे स्थानीय लोगों की मानें तो पूरे जिले में बकरे का दूध देना उनके लिए आश्चर्य करने वाला है.

पशु चिकित्सक ने बताई ये वजह

जिले में अनोखा बकरा सामने आने के बाद जब पशु चिकित्सक डॉ. राम अवतार सिंघल से बात की गई तो उन्होंने भी एक लाख में एक केस सामने आने की बात कहते हुए हार्मोन की गड़बड़ी बताया हैं. नर मादा के एक साथ लक्षण और अंग मिलने से बकरा दूध दे रहा हैं. जिले में लोगों के बीच दूध देने वाला बकरा चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं, बकरे के मालिक के पास बकरा खरीदने के लिए लोग पहुंच रहे हैं. लेकिन बकरा मालिक ने इसे बेचने से साफ इनकार कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details