राजस्थान

rajasthan

नगर परिषद की 3 बीघा से अधिक भूमि हुई अतिक्रमण मुक्त

By

Published : Feb 9, 2021, 10:51 PM IST

धौलपुर में नगर परिषद क्षेत्र के भोगीराम नगर कॉलोनी में जिला प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाया गया. जिला कलेक्टर ने बताया कि भोगीराम नगर में 2.5 करोड़ रुपये की 3 बीघा सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई की गई है. अवैध निर्माण ध्वस्त करवाए गए है.

Dholpur Municipal Council land encroachment free, धौलपुर में सरकारी जमीन अतिक्रमण मुक्त
धौलपुर में सरकारी जमीन अतिक्रमण मुक्त

धौलपुर. सरकारी भूमि पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर मकान बनाने और फसल उगाकर अवैध रूप से कब्जा करने वालों पर जिला प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए करोडों रुपये की सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाया है. जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल के निर्देशन में मंगलवार देर शाम तक चली कार्रवाई में नगर परिषद क्षेत्र के भोगीराम नगर कॉलोनी में जिला प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाया गया. जिला कलेक्टर ने बताया कि भोगीराम नगर में 2.5 करोड़ रुपये की 3 बीघा सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई की गई है. अवैध निर्माण ध्वस्त करवाए गए है.

धौलपुर में सरकारी जमीन अतिक्रमण मुक्त

अतिक्रमणकारियों ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर फसल उगा रखी थी और मकान बनवा रखे थे. उन्होंने बताया कि सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटाने के लिए जेसीबी मशीन से कब्जाई जमीन को ध्वस्त कराने की कार्रवाई की गई. उन्होंने बताया कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर अन्य व्यक्तियों को बेच दिया है. ऐसे लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी.

जिला प्रशासन एवं नगर परिषद ने पुलिस के सहयोग से सरकारी जमीन से कब्जा हटाने की कार्रवाई की. इस कार्रवाई में आरोपियों की ओर से कब्जा की हुई जमीन में कच्चे मकान बनाए गए थे और खाली जमीन पर आरोपी खेती करने लगे थे. नगर परिषद की जमीन को पुलिस की मदद से सरकारी जमीन को खाली करा लिया है. जगदीश तिराहे के पास बाड़ी मार्ग पर करोडों कीमत की सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया है. अतिक्रमणकारियों ने नगर परिषद की बेशकीमती जमीन पर कब्जा कर रखा था और उस जमीन पर अस्थाई छप्पर, पोश और झोपड़ियां डालने के साथ खाली जमीन पर फसल भी उगाने लगे थे. प्रशासन ने कार्रवाई कर आरोपियों के कब्जे से जमीन को मुक्त करा लिया है.

जिला कलेक्टर की मौजूदगी में सरकारी जमीन को अवैध कब्जे से कराया मुक्त

जगदीश तिराहे के पास बाड़ी मार्ग पर नगर परिषद की करोड़ों रुपए की बेशकीमती जमीन पड़ी हुई थी. जिस पर शहर के कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा था और जमीन पर कब्जा कर उस पर छप्पर पोश मकान और झोपड़ियां बना ली थी. साथ ही लंबे समय से नगर परिषद की खाली पड़ी जमीन पर फसल भी उगा रहे थे. बेशकीमती जमीन को मुक्त कराने के लिए नगर परिषद को शिकायत मिली थी. शिकायत के बाद नगर परिषद ने पुलिस प्रशासन के सहयोग से सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया.

अतिक्रिमणकारियों ने जिन पक्के मकानों का निर्माण किया था, उन्हें प्रशासन ने जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया गया. आरोपियों ने कब्जा की हुई सरकारी जमीन पर गेहूं की फसल की बुवाई की थी. प्रशासन ने जेसीबी की मदद से दोनों फसलों को भी हटाया गया. उन्होंने बताया कि नगर परिषद की जमीन से अतिक्रमण को ध्वस्त करा कर जमीन को मुक्त करा दिया.

पढ़ें-धनला सरपंच की अनोखी पहल: गांव की सभी महिलाओं का करवाया बीमा, सभी की प्रीमियम राशि भी भरी

नगर परिषद की जमीन पर जहां पर भी अतिक्रमण है, वहां कार्रवाई की जारी रही है. इस दौरान एसडीम भारती भारद्वाज, तहसीलदार भगवत शरण त्यागी, नगर परिषद आयुक्त सौरभ जिन्दल सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details