धौलपुर. जिले में आज शादी समारोह के अवसर पर जन अनुशासन पखवाड़ा में दुकानों को खोलने की छूट मिलने के बाद बाजारों में भीड़ उमड़ पड़ी. भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत भारी पुलिस बल के साथ शहर के बाजारों में पहुंच गए. सोशल डिस्टेंस की अवहेलना पाए जाने पर दुकानदार एवं ग्राहक के चालान काट कर जुर्माने वसूल किए गए. पुलिस के एक्शन को देख बाजार में दुकानदारों में हड़कंप मच गया.
पढ़ें:कोर्ट का आदेश: कालाबाजारी के दौरान जप्त ऑक्सीजन सिलेंडरों को थाने से अस्पताल भेजने के आदेश
जिला प्रशासन ने आज शादी समारोह के अवसर पर जन अनुशासन पखवाड़ा गाइडलाइन में छूट दी गई है. हालांकि जिला कलेक्टर द्वारा जारी की गई गाइडलाइन में परचून किराना स्टोर के साथ बर्तन, आभूषण ज्वेलरी की दुकानों को अलग-अलग समय पर खोलने की छूट दी गई है. लेकिन उसके बावजूद भी बाजार में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा, परचून स्टोर, किराना स्टोर, रेडीमेड स्टोर ,बर्तन स्टोर एवं ज्वेलरी की दुकानों पर भारी भीड़ देखी गई. जिससे राज्य सरकार और प्रशासन द्वारा जारी की गई सोशल डिस्टेंस गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई गई.
बाजारों के बिगड़ते हालात देख पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत कोतवाली, निहालगंज ,सदर एवं अतिरिक्त पुलिस बल साथ लेकर बाजारों में पहुंच गए. शहर के लाल बाजार, जगन चौराहा, हरदेव नगर, दशहरा रोड, पुरानी सब्जी मंडी, संतर रोड, पैलेस मार्ग, गुलाब बाग चौराहा हालातों का जायजा लिया. दुकानों पर भारी भीड़ देखने पर एसपी ने सामने ही चालान कटवा कर जुर्माने वसूल किए. उन्होंने बताया राज्य सरकार द्वारा 3 मई 2021 तक जन अनुशासन पखवाड़ा घोषित किया है. सरकार की गाइडलाइन की पालना जिम्मेदारी के साथ कराई जा रही है.