धौलपुर. राजकीय जिला अस्पताल में बुखार से पीड़ित 4 वर्षीय बच्चे की मौत होने का मामला सामने आया है. परिजन अस्पताल में जांच के लिए चिकित्सक परामर्श पर्ची बनवाने के लिए भटकते रहे, लेकिन देरी से पर्ची बनने के चलते बच्चे का इलाज नहीं हो पाया और बच्चे की मौत हो गई. परिजनों के अनुसार पर्ची नहीं होने की वजह से चिकित्सकों ने मासूम का इलाज करने से इंकार कर दिया. अस्पताल प्रशासन की लापरवाही से गुस्साए परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा खड़ा कर दिया.
मामले के अनुसार 4 वर्षीय आदित्य पुत्र रिंकू गोस्वामी निवासी महमदपुरा राजाखेड़ा को बुखार की शिकायत हुई थी. बुखार होने पर परिजन जिला अस्पताल के मातृ एवं शिशु संस्थान पर भर्ती कराने ले आए. लेकिन शिशु वार्ड में मौजूद चिकित्सक ने पर्ची बनवाने की बात कहकर बच्चे को देखने से इंकार कर दिया.
पढ़ें- कंपनी ने नौकरी से निकाला तो हाईटेंशन बिजली टावर पर चढ़ा युवक, फिर...
परिजन बच्चे को लेकर पर्चा काउंटर के पास भागदौड़ करते रहे. लेकिन जब तक पर्ची बनवा कर परिजन चिकित्सक के पास पहुंचते, बीमार बच्चे ने दम तोड़ दिया. परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह मीणा ने परिजनों से समझा बुझाकर मामला शांत कराया.