बाड़ी(धौलपुर). जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के बर्रेण गांव में मामूली विवाद के चलते ससुराली जनों ने दामाद और उसके चाचा के लड़के पर हमला कर दिया. जिसमें दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को बाड़ी के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.
ससुराली जनों ने दामाद पर किया जानलेवा हमला, बीच बचाव करने पर चचेरे भाई को भी पीटा - दामाद
धौलपुर जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के बर्रेण गांव में मामूली विवाद के चलते ससुराली जनों ने दामाद और उसके चाचा के लड़के पर हमला कर दिया. जिसमें दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.
जानकारी के मुताबिक मनिया थाना क्षेत्र के रहने वाले रवि और उसके भाई के साथ बर्रेण गांव निवासी राजकुमारी ने कुछ समय पहले अपनी दो बेटियों की शादी परिवार के लोगों की रजामंदी के बिना कर दी. तभी से वह नाराज चल रहे थे. गुरुवार को जब रवि अपने चाचा के लड़के पिंटू के साथ ससुराल आया. तो परिवार के नाराज लोगों ने रवि पर हमला कर दिया. इस दौरान बीच-बचाव करने पर पिंटू से भी मारपीट की गई. जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.
ग्रामीणों की सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को बाड़ी के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. एएसआई संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि पीड़ित द्वारा तहरीर देने पर मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.