धौलपुर.सैपऊ थाना इलाके के मिस्त्री मार्केट में एक किसान के साथ जेब काटकर लूट करने की वारदात सामने आई है. दरअसल, एक किसान मार्केट में स्थित पंजाब नेशनल बैंक में पैसे निकालने गया था. ऐसे में किसी जेब कतरे ने बैंक में ही उसके बैग को धारदार हथियार से काटकर 20 हजार की नगदी पार कर दी.
धौलपुरः बैंक से पैसे निकालने गए किसान के बैग से 20 हजार रुपए पार - mistri market
धौलपुर के सैपऊ थाना इलाके में एक किसान के बैग से जेब कतरे ने 20 हजार रुपए पार कर दी. यह घटना किसान के साथ बैंक में ही घटित हुई.
पीड़ित किसान रूप सिंह निवासी कोडपुरा ने बताया कि वह सैपऊ कस्बा स्थिति पंजाब नेशनल बैंक से 20 हजार रुपए निकालने आया था. फॉर्म भरकर उसने कैश काउंटर से 20 हजार की नगदी प्राप्त कर ली. रुपए बैग में रखकर बैंग को कांख में दबा लिया. लेकिन अज्ञात जेब कतरे ने मौका देख बैग के निचले हिस्से को ब्लेड से चीरकर रुपए निकाल लिए. थोड़ी देर बाद बैग देखा तो 20 हजार की नगदी गायब थी और नीचे से बैग कटा हुआ था.
किसान ने मामले की सूचना शाखा प्रबन्धक को दी. बैंक प्रशासन ने पुलिस को मौके पर बुलाकर अज्ञात जेब कतरे की तलाश कराई. लेकिन पता नहीं चल सका. बैंक में अधिक भीड़ होने पर सीसीटीवी फुटेज भी जवाब नहीं दे सके. पीड़ित किसान ने पुलिस के समक्ष तहरीर दी है. पुलिस ने किसान से तहरीर लेकर अज्ञात जेब कतरे की तलाश शुरू कर दी है. लेकिन अभी तक सुराग नहीं लगा है.