राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: नर्सिंगकर्मी के साथ 2 शिक्षकों ने की छेड़छाड़, नामजद मामला दर्ज - area nursing worker

धौलपुर के कौलारी थाना इलाके में महिला नर्सिंगकर्मी के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. पीड़िता ने नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया है.

dholpur news  kaulari police station  area nursing worker  molestation incident
महिला नर्सिंगकर्मी के साथ छेड़छाड़

By

Published : May 17, 2020, 2:30 PM IST

धौलपुर.कौलारी थाना इलाके के एक कोविड केयर सेंटर पर तैनात महिला नर्सिंग कर्मी के साथ नशे में धुत दो शिक्षकों की ओर से दिनदहाड़े छेड़छाड़ करते हुए रास्ते में रोकने के प्रयास का मामला सामने आया है. नर्सिंग कर्मी महिला ने रास्ते में छुपकर अपनी इज्जत की लाज बचाई है. घटना के संबंध में पीड़िता ने आरोपित शिक्षकों को नामजद करते हुए कौलारी थाना पुलिस के समक्ष मामला दर्ज कराया है.

महिला नर्सिंगकर्मी के साथ छेड़छाड़

जानकारी के मुताबिक कौलारी थाना इलाके के एक गांव में कोविड केयर सेंटर पर धौलपुर शहर की रहने वाली एक महिला नर्सिंग कर्मी की ड्यूटी थी. महिला नर्सिंग कर्मी के साथ शारीरिक शिक्षक पप्पू जाटव और शिक्षक लोकेंद्र गुर्जर भी ड्यूटी पर तैनात थे. महिला नर्सिंग कर्मियों का आरोप है कि ड्यूटी पूरी करने के बाद जब वह अपनी स्कूटी से घर लौट रही थी. इस दौरान रास्ते में उसे शारीरिक शिक्षक पप्पू जाटव और शिक्षक लोकेंद्र गुर्जर ने रोकने का प्रयास करते हुए छेड़छाड़ की. दोनों ही शिक्षक नशे में धुत थे.

यह भी पढ़ेंःबारां के अंता में शराबी पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट

पीड़िता ने बताया कि दोनों शिक्षकों के चंगुल से भागकर एक स्थान पर छुपकर उसने अपनी लाज बचाई. पीड़िता नर्सिंग कर्मी को रास्ते में कुछ लोग आते हुए दिखाई दिए तो बचाव के लिए गुहार लगाई. जिससे दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए. पीड़िता नर्सिंग कर्मी ने कौलारी थाना पुलिस के समक्ष नामजद आरोपियों के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया है. सीओ विजय कुमार ने बताया पीड़िता की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ नामजद अभियुक्त दर्ज किया है.

उधर, जिले में कोरोना योद्धा के साथ हुई छेड़छाड़ की खबर से जिला प्रशासन भी हरकत में आ गया है. जिला कलेक्टर ने मामले में संज्ञान लेते हुए दोनों शिक्षकों की ड्यूटी को फिलहाल हटा दिया है. मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details