धौलपुर.कौलारी थाना इलाके के एक कोविड केयर सेंटर पर तैनात महिला नर्सिंग कर्मी के साथ नशे में धुत दो शिक्षकों की ओर से दिनदहाड़े छेड़छाड़ करते हुए रास्ते में रोकने के प्रयास का मामला सामने आया है. नर्सिंग कर्मी महिला ने रास्ते में छुपकर अपनी इज्जत की लाज बचाई है. घटना के संबंध में पीड़िता ने आरोपित शिक्षकों को नामजद करते हुए कौलारी थाना पुलिस के समक्ष मामला दर्ज कराया है.
जानकारी के मुताबिक कौलारी थाना इलाके के एक गांव में कोविड केयर सेंटर पर धौलपुर शहर की रहने वाली एक महिला नर्सिंग कर्मी की ड्यूटी थी. महिला नर्सिंग कर्मी के साथ शारीरिक शिक्षक पप्पू जाटव और शिक्षक लोकेंद्र गुर्जर भी ड्यूटी पर तैनात थे. महिला नर्सिंग कर्मियों का आरोप है कि ड्यूटी पूरी करने के बाद जब वह अपनी स्कूटी से घर लौट रही थी. इस दौरान रास्ते में उसे शारीरिक शिक्षक पप्पू जाटव और शिक्षक लोकेंद्र गुर्जर ने रोकने का प्रयास करते हुए छेड़छाड़ की. दोनों ही शिक्षक नशे में धुत थे.