राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुरः टायर फटने से ट्रांसफार्मर में टकराई चलती कार, चार लोग घायल

धौलपुर के बसेड़ी मार्ग पर सड़क हादसे में कार सवार चार लोग घायल हुए हैं. घायलों में से दो की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया.

क्षतिग्रस्त कार के पास खड़े हुए लोग

By

Published : May 8, 2019, 6:32 PM IST

बाड़ी (धौलपुर).बाड़ी कोतवाली थाना इलाके के बसेड़ी मार्ग स्थित टोस फैक्ट्री के सामने तेज रफ्तार में आ रही स्विफ्ट कार का अगला टायर फट गया. टायर फटने से कार सड़क किनारे ट्रांसफार्मर से टकरा गई. हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

टायर फटने से ट्रांसफार्मर में टकराई चलती कार

हादसे को देख स्थानीय लोगों की भीड़ मौके परजमा हो गई. लोगों ने हादसे की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को बाड़ी राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया. जहां दो लोगों की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

जानकारी के मुताबिक बसेड़ी निवासी दीपेंद्र पुत्र जयप्रकश परमार, सोनू पुत्र निरंजन सिंह, सुनील पुत्र हिम्मत सिंह और कार चालक रामू पुत्र रामदीन पिनहाट उत्तरप्रदेश में किसी जगह व्यापार के मसले में जा रहे थे. बताया जा रहा है सभी लोग व्यापारी हैं. लेकिन बाड़ी पहुंचने से पहले ही तेज रफ्तार में गाड़ी का अगला टायर फट गया. टायर फटने से कार का संतुलन बिगड़ गया और सड़क किनारे विद्युत ट्रांसफार्मर के पोल से टकरा गई. हादसा इतना भीषण था कि विद्युत पोल भी टूट गया.

घटना को लेकर बाड़ी थाना पुलिस जांच में जुट गई है. वहीं दूसरी तरफ हादसे की सूचना पर जेवीवीएनएल शाखा बाड़ी के कार्मिक मौके पर पहुंचे और चालू विद्युत लाइन को बंद कराया. साथ ही कार्मिकों ने बताया कि विद्युत डीपी और विद्युत पोल क्षतिग्रस्त हुए हैं. इसको लेकर विभाग थाना कोतवाली में मामला दर्ज कराएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details