राजस्थान

rajasthan

By

Published : Nov 2, 2019, 8:13 PM IST

ETV Bharat / state

धौलपुर: मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी जंग, चार घायल

धौलपुर में दो पक्षों में भूखंड के टुकड़े पर कूड़ा डालने को लेकर झगड़ा हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष के लोग मारपीट पर उतारू हो गए. झगड़े को दौरान चार लोगों को गंभीर चोटे भी आईं.

धौलपुर, dispute between two parties

धौलपुर. कोतवाली थाना इलाके की मदीना कॉलोनी में दो पक्षों में भूखंड के टुकड़े पर कूड़ा डालने को लेकर विवाद हो गया. मामूली विवाद ने इतना तूल पकड़ा कि दोनों पक्ष लाठी-डंडे लेकर भिड़ गए. करीब आधा घंटे तक चले संघर्ष में एक पक्ष के चार जने गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें लोगों ने जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में उपचार के लिए भर्ती कराया.

दो पक्षों में भूखंड के टुकड़े पर कूड़ा डालने को लेकर विवाद

जानकारी के मुताबिक शहर के मदीना कॉलोनी में केशव सिंह और रामप्रकाश में भूखंड के टुकड़े में घर की गंदगी फेंकने को लेकर पुराना विवाद चला आ रहा था. जिसमे दोनों पक्षों में पहले भी आमना-सामना हो चुका है. जिसके बाद आज यानी शनिवार को दोबारा दोनों पक्षों में विवाद हो गया.

इस दौरान गाली-गलौज से शुरू हुए झगडे़ ने बड़ा रूप ले लिया. दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडों लेकर भिड़ गए. करीब आधा घंटे तक चले इस खूनी संघर्ष में 65 बर्षीय केशव सहित उसके पक्ष के 48 बर्षीय बिजेंद्र पुत्र गोपीनाथ और 28 बर्षीय बहादुर घायल हो गए.

पढ़ें:अलवर: युवती का अपहरण कर किया दुष्कर्म, अश्लील वीडियो वायरल करने की दी धमकी

घायलों को स्थानीय लोगों ने राजकीय चिकित्सालय के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया जहां दो जनों की हालत नाजुक बताई जा रही है. मामले की सूचना पाकर कोतवाली थाना पुलिस जिला अस्पताल पहुंची. मामले में पीड़ित पक्ष ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. फिलहाल, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details