धौलपुर. जिले में सरमथुरा पुलिस थाने के सामने हाईवे किनारे खड़ी बस में रविवार तड़के हाईटेंशन लाइन का तार टूटने पर आग लग गई. आग लगने से बस धू-धूकर जल गई. दमकल गाड़ी को भी मौके पर बुलाया गया. आग बुझाने से पहले ही बस पूरी तरह से राख हो गई. बस मालिक ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
बस मालिक सोनू सिंह जादोन ने बताया रोजाना की भांति सरमथुरा से करौली चलने वाली निजी बस को रात्रि में पार्किंग के लिए पुलिस थाने के सामने हाईवे किनारे खड़ा कर दिया जाता था. उन्होंने बताया बस चालक और परिचालक गाड़ी में ही विश्राम करते थे, लेकिन हादसे के वक्त गनीमत यह रही कि दोनों अपने घर चले गए थे. उन्होंने बताया रविवार तड़के बस के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन के इंसुलेटर में फॉल्ट हो गया. धमाके के साथ हुए विस्फोट से निकली चिंगारी बस के ऊपर गिर गई. थोड़ी देर में छोटी सी चिंगारी ने बस को पूरी तरह जद में ले लिया और बस धू-धूकर जलने लगी. बस में से आग की लपटें निकलने पर पुलिस थाना और आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया.