राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में SC/ST कोर्ट से जमानत मिलने के बाद घर लौट तीन लोगों पर जानलेवा हमला

धौलपुर में SC/ST मामले में कोर्ट से जमानत मिलने के बाद घर लौट रहे बोलेरो सवार तीन लोगों के साथ करीब 5 से 6 लोगों ने मारपीट की. ट्रैक्टर में सवार लोगों ने बोलेरो को टक्कर मारने के बाद उसमें बैठे सभी लोगों को नीचे उतार लिया, जिसके बाद ट्रैक्टर में सवार आरोपियों ने बोलेरो सवार लोगों के साथ लाठी-डंडों से मारपीट कर चार हवाई फायरिंग कर दी.

people of one side carried out a deadly attack with sticks and sticks, dholpur news, धौलपुर न्यूज, धौलपुर की खबर

By

Published : Oct 23, 2019, 6:35 PM IST

धौलपुर.SC/STएक्ट के मामले में कोर्ट से जमानत मिलने के घर लौट रहे बोलेरो सवार तीन लोगों के साथ मारपीट की गई. इस दौरान कोर्ट से लौट रहे तीन लोगों ने पर 5-6 युवकों ने हमला कर दिया. मारपीट के दौरान कुछ लोग घायल हो गए.

SC/ST मामले में जमानत करवाकर घर लौट रहे युवक पर हमला

वहीं अस्पताल में भर्ती कराए गए घायल पप्पू पुत्र निहाल सिंह ने बताया कि तुलसी वन रोड बाड़ी के रहने वाले बच्चू सिंह, बद्री और हरी सिंह धौलपुर कोर्ट में एससी-एसटी एक्ट के मामले में जमानत करवाने के लिए आए थे. यहां से लौटते वक्त पुरानी रंजिश के चलते भोगीराम कॉलोनी के रहने वाले कुछ लोग उनका पीछा करने लगे. इसकी सूचना बोलेरो सवार लोगों ने सदर पुलिस को दी. घायल पप्पू ने बताया कि सूचना पर सदर पुलिस ने उन्हें गुलाब बाग तक सुरक्षित निकाल दिया.

पढ़ेंःधौलपुर में दो गुटों की लड़ाई में हुई फायरिंग में बच्ची को लगी गोली, गंभीर घायल

घायल ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते पीछा कर रहे भोगी राम कॉलोनी के कुछ अज्ञात लोगों ने मिलिट्री स्कूल वाली रोड पर ट्रैक्टर से उनकी बोलेरो को टक्कर मार दी. उसके बाद ट्रैक्टर में सवार आरोपियों ने बोलेरो से लोगों को निकालकर लाठी-डंडों से मारपीट की. वहीं मारपीट करने के बाद आरोपियों ने चार हवाई फायर कर दिए. घायल ने बताया कि पूर्व में भोगी राम कॉलोनी के रहने वाले कुछ लोगों से उनका विवाद चल रहा था.

पढ़ेंः धौलपुर में सड़क हादसे के दौरान बाइक सवार 2 चचेरे भाइयों की मौत

वहीं कोतवाली थाना प्रभारी रमेश तंवर ने बताया कि मारपीट की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं पीड़ित पक्ष की ओर से अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है. थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित पक्ष द्वारा तहरीर दिए जाने के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details