राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Fake Death Certificates: 25 फर्जी मृत्यु प्रमाण-पत्र बना श्रम विभाग से ठगे 25 लाख, 5 आरोपी गिरफ्तार

धौलपुर के नादनपुर थाना इलाके में ग्राम पंचायत सचिव की आईडी और पासवर्ड चुराकर फर्जी मृत्यु प्रमाण-पत्र बना 25 लाख ठगने का मामला सामने आया है. इस मामले में 5 आरोपी पकड़े गए हैं.

Fraud of Rs 25 lakh by making fake death certificates in Dholpur, 5 arrested
Fake Death Certificates: 25 फर्जी मृत्यु प्रमाण-पत्र बना श्रम विभाग से ठगे 25 लाख, 5 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Apr 18, 2023, 4:12 PM IST

धौलपुर. जिले की नादनपुर थाना पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले का एक बड़ा खुलासा किया है. ग्राम पंचायत सचिव की आईडी और पासवर्ड को चोरी कर मृत्यु प्रमाण-पत्र बनाकर श्रम विभाग से करीब 25 लाख की राशि ठगी के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

थाना प्रभारी रामअवतार बैरवा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के निर्देश में वांछित अपराधी बदमाशों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान ऑपरेशन सुदर्शन चक्र चलाया जा रहा है. खाना इलाके में ग्राम पंचायत सचिव की आईडी पासवर्ड को चोरी कर 5 आरोपियों ने फर्जी मृत्यु प्रमाण-पत्र बनाकर श्रम विभाग से करीब 25 लाख की ठगी को अंजाम दिया था. आरोपियों ने अलग-अलग नामों से मृत्यु प्रमाण-पत्र बनाकर सुनियोजित तरीके से श्रम विभाग से धोखाधड़ी की थी. श्रम विभाग ने मामले की जानकारी ग्राम पंचायत का दी. ग्राम पंचायत सचिव ने धोखाधड़ी का अपराध प्रकरण दर्ज कराया.

पढ़ेंःखुद का फर्जी मृत्यु प्रमाण बनवाकर कोर्ट में किया था पेश, वजह हैरान करने वाला है

थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने धारा 420, 467, 468, 471 एवं 120बी में आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किया था. अनुसंधान के बाद पुलिस ने मंगलवार को शातिर ठग 25 वर्षीय पूरन कुशवाहा पुत्र शिवदयाल कुशवाह, 45 वर्षीय दयाराम पुत्र रामनारायण, 21 वर्षीय रिंकू मीणा पुत्र बुद्धू मीणा, 28 वर्षीय भूरी सिंह पुत्र भबूती राम एवं 50 वर्षीय राजबहादुर उर्फ पप्पू मीणा पुत्र सोनपाल मीणा को गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर ठगी गई राशि को बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं. पूछताछ के बाद आरोपियों को न्यायालय पेश किया जाएगा.

पढ़ेंःरिपोर्ट: फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाकर लाखों डकार गया ठेकेदार, परिजन आज भी न्याय के लिए मोहताज

धोखाधड़ी गैंग में करीब 25 लोग शामिलःथाना प्रभारी रामअवतार बैरवा ने बताया आरोपियों ने ग्राम पंचायत सचिव की आईडी पासवर्ड चोरी कर लिया था. उसी आईडी पासवर्ड से आरोपियों ने फर्जी मृत्यु प्रमाण-पत्र बनाए थे. करीब 25 लोगों ने अलग-अलग मृत्यु प्रमाण-पत्र के माध्यम से श्रम विभाग से राशि निकाली. उन्होंने बताया एक मृत्यु प्रमाण-पत्र के माध्यम से करीब एक लाख की राशि निकाली गई. धोखाधड़ी गैंग में 25 लोग शामिल हैं. वारदात को अंजाम देने वाले पांचों शातिर ठगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया शेष आरोपियों को भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details