राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Firing In Dholpur: बाइक सवार चार बदमाशों ने युवक को मारी गोली, 2 हमलावर भी जख्मी - धौलपुर में फायरिंग

धौलपुर में शुक्रवार शाम 2 बाइक्स पर आए 4 बदमाशों ने युवक पर हमला किया (Firing in Dholpur). घुटने के पास लगी गोली से 20 साल का ऋषिकेश उर्फ भोला ठाकुर घायल हो गया. इस वारदात में 2 बदमाश भी जख्मी हो गए. पुलिस ने बताया कि कैसे गोली चलाकर भागते आरोपियों को उसने ट्रैप किया.

Firing In Dholpur
Firing In Dholpur

By

Published : Dec 3, 2022, 11:48 AM IST

Updated : Dec 3, 2022, 12:02 PM IST

धौलपुर. जिले के राजाखेड़ा थाना इलाके के सामलिया पुरा गांव के पास बहन का लगन-टीका लेकर जा रहे भाई पर बदमाशों ने हमला कर दिया. युवक को दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए चार बदमाशों ने गोली मारी. घुटने के पास गोली लगने से युवक घायल हो गया. परिजन उसे पहले राजाखेड़ा उप खंड के सरकारी अस्पताल ले गया (Victim Accused Injured In Dholpur). जहां से उसे जिला अस्पताल भेजा गया. स्थिति को ध्यान में रखते हुए उसे यहां से जयपुर रेफर कर दिया गया. इस वारदात में 2 बदमाश भी घायल हो गए. इनका पुलिस कस्टडी में इलाज चल रहा है.

ऐसे हत्थे चढ़े 2:पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने प्राथमिक तौर पर इसे रंजिशन हमला करार दिया है. बताया कि कैसे पुलिस टीम ने फायर कर भागते बदमाशों को दबोचा. उन्होंने बताया कि पकड़े गए दो आरोपियों में से एक विष्णु हिस्ट्रीशीटर है. घटना की सूचना पाकर सीओ दीपक खंडेलवाल तमाम पुलिस इमदाद के साथ मौके पर पहुंचे. इस दौरान पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि चारों बदमाश मनिया सड़क मार्ग की तरफ देखे गए हैं. पुलिस ने पीछा कर खेरली रपट के पास चारों बदमाशों को रोक लिया. इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. एक गोली सीओ के भी लगी थी लेकिन बुलेट प्रूफ जैकेट होने के कारण बाल-बाल बच गए.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कैसे हिस्ट्रीशीटर को दबोचा

आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग शुरू की. इस दौरान पुलिस ने पैरों में गोली मारकर बदमाश विष्णु और नीरज को दबोच लिया. दोनों फिलहाल ऑउट ऑफ डेंजर हैं और इनका पुलिस कस्टडी में जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में उपचार किया जा रहा है.

देखें-Firing in Dholpur : भाजपा मंडल अध्यक्ष पर फायरिंग, हमलावर फरार...

दो की तलाश जारी:घायल के परिजन दिवाकर ने बताया कि 8 दिसंबर को उनकी बहिन की शादी उत्तर प्रदेश के फतेहाबाद कस्बे में होनी है. जिसको लेकर दो दिसम्बर को वह बस और बाइक से बहन का लगन-टीका लेकर शाम के समय फतेहाबाद जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए चार हथियारबंद बदमाशों ने बाइक सवार भाई ऋषिकेश (पुत्र मुन्नालाल, निवासी हरकंद का पुरा) के पैर में घुटने के पास गोली मार दी.

गोली मारने के बाद बदमाश दो अंगूठी,सोने की चेन और सात लाख रुपए से भरा बैग छीन लिया. पीड़ित दिवाकर ने बताया कि बदमाशों ने बस पर भी फायरिंग कर दी. बस में मौजूद कुछ लोगों ने दो बदमाशों को पहचान लिया.दोनों बदमाशों की पहचान होते ही बदमाश मौके से फरार हो गए.घायल ऋषिकेश के परिजनों ने दो बदमाशों की पहचान विष्णु (पुत्र राजेंद्र निवासी महेंद्र सिंह का अड्डा) और नीरज (पुत्र रनवीर) के रूप में कर पुलिस को अवगत करा दिया था.

Last Updated : Dec 3, 2022, 12:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details