राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: आबकारी ठेकेदार पर हथियारबंद बदमाशों ने किया जानलेवा हमला, सोने की चेन लूटकर फरार

धौलपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में शराब ठेकेदार की गाड़ी पर हमलाकर लूट की वारदात सामने आई है. पीड़ित ठेकेदार ने बताया कि हमलावर उसकी करीब साढ़े तीन तोले की चेन और 5 ग्राम सोने का लॉकेट लूट कर फरार हो गए.

Attack on Excise Contractor, धौलपुर न्यूज
आबकारी ठेकेदार पर हथियारबंद बदमाशों ने किया जानलेवा हमला

By

Published : Feb 23, 2020, 11:24 PM IST

धौलपुर. कोतवाली थाना क्षेत्र के बाड़ी रोड पर पांच लाख रुपये लेकर जा रहे शराब ठेकेदार की गाड़ी पर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने हथियारों के साथ पथराव कर हमला बोल दिया. पथराव और फायरिंग से शराब ठेकेदार की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई. हमले के बाद शराब ठेकेदार आरोपियों से जान बचाता हुआ गाड़ी लेकर मौके से भाग गया. आबकारी ठेकेदार ने मामले की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बदमाशों की तलाश की, लेकिन बदमाश मौके से फरार हो गए.

आबकारी ठेकेदार पर जानलेवा हमला

पीड़ित शराब ठेकेदार धर्मेंद्र परमार पुत्र मंगल सिंह ने बताया कि वह धौलपुर से करीब 5 लाख रुपये कैश लेकर कार से बाड़ी ऑफिस जा रहा था. इसी दौरान बीच में किसी से मिलने के लिए वह बाड़ी रोड की तरफ मुड़ गया. इसके बाद जब वह वापस आने लगा तो एक ट्रैक्टर रोड पर आड़ा लगा हुआ था. देखते ही देखते कुछ युवक बाइक से आए और गाड़ी पर पत्थरबाजी और फायरिंग करने लगे. जिससे उसकी गाड़ी के शीशे टूट गए.

पीड़ित शराब ठेकेदार ने बताया कि हमलावरों ने उसके और गाड़ी के ऊपर जमकर पथराव किया. जिससे आबकारी ठेकेदार के हाथ में चोट भी आ गई. पीड़ित ने बताया कि हमलावर उसकी करीब साढ़े तीन तोले की चेन और 5 ग्राम सोने का लॉकेट लूट कर फरार हो गए, लेकिन कैश बच गया. जिसके बाद उसने जान बचाने के लिए गाड़ी को स्टार्ट किया और मौके से भागने में कामयाब हो गया.

पढ़ें-अलवर: असहाय महिलाओं के लिए अपना घर महिला आश्रम का हुआ उद्घाटन

वहीं मामले को लेकर कोतवाली पुलिस ने बताया कि पीड़ित ने थाने में आकर सूचना तो दी थी, लेकिन अभी तक कोई तहरीर नहीं दी है. पुलिस ने बताया कि पीड़ित की तहरीर आने पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details