धौलपुर. कोतवाली थाना क्षेत्र के बाड़ी रोड पर पांच लाख रुपये लेकर जा रहे शराब ठेकेदार की गाड़ी पर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने हथियारों के साथ पथराव कर हमला बोल दिया. पथराव और फायरिंग से शराब ठेकेदार की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई. हमले के बाद शराब ठेकेदार आरोपियों से जान बचाता हुआ गाड़ी लेकर मौके से भाग गया. आबकारी ठेकेदार ने मामले की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बदमाशों की तलाश की, लेकिन बदमाश मौके से फरार हो गए.
पीड़ित शराब ठेकेदार धर्मेंद्र परमार पुत्र मंगल सिंह ने बताया कि वह धौलपुर से करीब 5 लाख रुपये कैश लेकर कार से बाड़ी ऑफिस जा रहा था. इसी दौरान बीच में किसी से मिलने के लिए वह बाड़ी रोड की तरफ मुड़ गया. इसके बाद जब वह वापस आने लगा तो एक ट्रैक्टर रोड पर आड़ा लगा हुआ था. देखते ही देखते कुछ युवक बाइक से आए और गाड़ी पर पत्थरबाजी और फायरिंग करने लगे. जिससे उसकी गाड़ी के शीशे टूट गए.