राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर : जमीनी विवाद के चलते बुजुर्ग पर जानलेवा हमला, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस - धौलपुर में बुजुर्ग से मारपीट

धौलपुर में पारिवारिक जमीनी विवाद के चलते एक बुजुर्ग के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. कोतवाली थाना क्षेत्र के पुराना शहर निवासी रामअवतार मंदिर से घर जा रहे थे, तभी पहले से घात लगाए बैठे करीब आधा दर्जन लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और उनके साथ मारपीट की.

fight in ground dispute, fight over ground dispute in Dholpur
जमीनी विवाद के चलते बुजुर्ग से मारपीट

By

Published : Oct 23, 2020, 5:04 PM IST

धौलपुर. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में मंदिर से पूजा कर घर लौट रहे 70 वर्षीय वृद्ध पर करीब आधा दर्जन लोगों ने लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया. आरोपियों द्वारा किए गए हमले में वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया. वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए. मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायल वृद्ध को जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है. जहां बुजुर्ग का उपचार किया जा रहा है.

जमीनी विवाद के चलते बुजुर्ग से मारपीट

कोतवाली थाना क्षेत्र के पुराना शहर निवासी 70 वर्षीय वृद्ध रामअवतार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उसका पारिवारिक जमीनी विवाद चला आ रहा है. करीब 4 वर्ष से चले आ रहे पुराने विवाद को लेकर आरोपी पूर्व में भी हमला कर चुके हैं. बुजुर्ग ने बताया कि वह मंदिर से पूजा एवं परिक्रमा कर घर वापस लौट रहा था, लेकिन रास्ते में पहले से ही घात लगाए बैठे राजू, बन्ना एवं उदल के साथ करीब आधा दर्जन लोगों ने रास्ते में पकड़ लिया. आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी.

पढ़ें-डूंगरपुर : आसपुर के साबला में पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी

उसके बाद आरोपियों ने बुजुर्ग को सड़क पर पटक दिया. हमलावरों ने बुजुर्ग पर लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी से जानलेवा हमले कर दिया. करीब आधे घंटे तक मारपीट कर आरोपी युवक फरार हो गए. घटनास्थल पर स्थानीय लोग पहुंचे और उन्होंने वारदात की सूचना बुजुर्ग के परिजनों को दी. परिजनों ने बुजुर्ग को नाजुक हालत में जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है. घायल के परिजनों ने नामजद आरोपियों के खिलाफ कोतवाली थाना पुलिस के समक्ष रिपोर्ट पेश कर दी है. पुलिस ने बुजुर्ग का मेडिकल कराकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details