धौलपुर. कोरोना की द्वितीय लहर के चलते कोरोना की रोकथाम के लिए व्यवस्थाओं और प्रबंधन को लेकर जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल और पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने पॉलीटेक्निक कोविड केयर सेंटर का दौरा किया. उन्होंने व्यवस्थाओं को जांचा और प्रभारी को चिकित्सकीय व्यवस्थाओं को सुदृढ़ रखने सहित स्टाफ को समय पाबंदी के निर्देश दिए.
जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया पॉलीटेक्निक कोविड केयर सेंटर का दौरा जिला कलेक्टर ने कहा कि मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर प्रशासन को अवगत कराएं, ताकि समय पर व्यवस्था की जा सके. उन्होंने बताया कि कोविड केयर सेंटर पर 50 ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था पूर्ण रूप से उपलब्ध है. साथ ही जिला अस्पताल में बेड क्षमता पूर्ण होने पर कोविड मरीजों की जान बचाने की प्राथमिकता के चलते उचित निर्णय लेकर सुविधाओं और संसाधनों से युक्त प्रमुख कोविड केयर केन्द्रों पर 500 बेड की क्षमता विकसित की है जिससे मरीजों को समय पर ईलाज मिल सके.
उन्होंने बताया कि दूरदराज ग्रामीण क्षेत्रों से स्टाफ की पूर्ति के लिए सुविधाओं का विस्तार कर चिकित्सकों को विड्रॉ किया गया है. उन्होंने बताया कि यह निर्णय अतिरिक्त स्टाफ पूर्ति के लिए लिया गया है. कोविड केयर सेंटर पर ऑक्सीजन सिलेण्डरों सहित पानी, बिजली, शौचालय, मरीजों को भोजन आदि संबंधित व्यवस्थाएं जांची और आवश्यक निर्देश दिए.
पढ़ें-CM गहलोत ने कोरोना को लेकर PM मोदी से फोन पर की बात, कहा- ऑक्सीजन टैंकर का भी अधिग्रहण करे केंद्र सरकार
उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन की मांग के चलते उपलब्ध 650 सिलेण्डरों के अतिरिक्त 100 सिलेंडर अलवर से आने पर उन्हें भी पुलिस जाब्ता लगाकर या आरएसी जवानों की तैनाती कर सुरक्षित रखा जाएगा. सरमथुरा और बसेड़ी आदि क्षेत्रों के मरीजों के लिए बाड़ी में ऑक्सीजन सहित पूर्ण व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए गए है. मौके पर जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक बचन सिंह मीणा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.