राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुरः कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन सतर्क...दुकान, होटल, ढाबे और शो रूम्स को कराया बंद

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए धौलपुर पुलिस लोगों को सभी प्रकार की जानकारी माइक के जरिए दे रहा है. इस दौरान पुलिस ने शहर की भीड़भाड़ वाली दुकानों को बंद करने का आग्रह दुकानदारों से किया. साथ ही लोगों को सतर्कता बरतने की बात कही.

corona virus in Dhaulpur, कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन सतर्क
कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन सतर्क

By

Published : Mar 20, 2020, 8:37 PM IST

धौलपुर. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिले में पुलिस और प्रशासन द्वारा शहर के साथ-साथ जिले भर के बाजारों में कोरोना वायरस से बचने और जिले में लगी धारा 144 के बारे में जानकारी देने के लिए गाड़ियों पर लगे लाउडस्पीकरों द्वारा बताया जा रहा है.

कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन सतर्क

कोरोना वायरस को लेकर बाजारों में आमजन को जानकारी दी जा रही है कि इस बीमारी से कैसे बचा जा सकता है. जिसके चलते आप एक जगह इकट्ठे नहीं हो और सतर्कता बरते. साथ ही शुक्रवार को नगरपरिषद के कर्मचारियों और पुलिस कर्मियों ने शहर की भीड़भाड़ वाली दुकानों को बंद करने का आग्रह दुकानदारों से किया.

जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने भी अन्य अधिकारियों के साथ शहर के मुख्य बाजारों का भ्रमण किया और दुकानदारों और शोरूम संचालको से वार्ता कर ग्राहकों की अधिक भीड़ नहीं करने का आग्रह किया. साथ ही उन्होंने कोरोना वायरस के दुष्प्रभाव से बचने के लिए सतर्कता बरतने की बात कही.

वहीं सुक्रवार को कोर्ट कैम्पस में वकीलों ने भी मुंह पर मास्क लगाने के लिए रूमालों का वितरण किया और कोर्ट में आवश्यक केस हो, तब ही आने की सलाह दी. शहर की मिठाई की दुकान, होटल,ढाबा रेस्टोरेंट बड़े-बड़े शोरूम को प्रशासन ने बंद करा दिया.

पढ़ेंः COVID-19 : 3 पॉजिटिव मामलों के बाद झुंझुनू में दूसरे दिन भी जनता कर्फ्यू, लोग खुद हो रहे घरों में कैद

प्रशासन द्वारा आमजन से अपील की जा रही है कि बाजारों में नहीं निकले. अधिकांश घरों में रहे. भीड़ वाले स्थानों पर बिल्कुल नहीं पहुंचे. जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सकता है. कोरोना वायरस के संक्रमण से पूरे विश्व में मौजूदा समय में त्राहिमाम मचा हुआ है. एसपी धौलपुर ने भी धौलपुर जिले के पुलिस के माध्यम से हालात देखें. जिले भर के थाना क्षेत्रों में पुलिस ने गश्त कर लोगों से अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details