धौलपुर. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिले में पुलिस और प्रशासन द्वारा शहर के साथ-साथ जिले भर के बाजारों में कोरोना वायरस से बचने और जिले में लगी धारा 144 के बारे में जानकारी देने के लिए गाड़ियों पर लगे लाउडस्पीकरों द्वारा बताया जा रहा है.
कोरोना वायरस को लेकर बाजारों में आमजन को जानकारी दी जा रही है कि इस बीमारी से कैसे बचा जा सकता है. जिसके चलते आप एक जगह इकट्ठे नहीं हो और सतर्कता बरते. साथ ही शुक्रवार को नगरपरिषद के कर्मचारियों और पुलिस कर्मियों ने शहर की भीड़भाड़ वाली दुकानों को बंद करने का आग्रह दुकानदारों से किया.
जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने भी अन्य अधिकारियों के साथ शहर के मुख्य बाजारों का भ्रमण किया और दुकानदारों और शोरूम संचालको से वार्ता कर ग्राहकों की अधिक भीड़ नहीं करने का आग्रह किया. साथ ही उन्होंने कोरोना वायरस के दुष्प्रभाव से बचने के लिए सतर्कता बरतने की बात कही.