राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: बाड़ी में सर्पदंश से एक युवक की हालत गंभीर, इलाज जारी - first aid

धौलपुर जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र में चारपाई पर सो रहे 30 वर्षीय युवक को सर्प ने काट लिया. युवक की नाजुक हालत होने पर परिजन अंधविश्वास के कारण गांव के एक हकीम के पास ले गए.

Snake bites 30-year-old man

By

Published : Aug 16, 2019, 3:13 AM IST

बाड़ी(धौलपुर) सदर थाना क्षेत्र के गांव कसौटी खेड़ा निवासी 30 वर्षीय रामबरन पुत्र भोगी राम जाटव घर के अंदर चारपाई पर सो रहा था. सोते समय चारपाई पर चढ़कर किसी विषैले सर्प ने युवक को काट लिया.

30 वर्षीय युवक को सर्प ने काटा

युवक ने सर्प के काटे जाने की सूचना अपने परिजनों को दी. जिसे सुनकर परिजनों में हड़कंप मच गया. वही युवक की नाजुक हालत होने पर पास के ही गांव चिलाचौंद में परिजन किसी हकीम के पास लेकर गए. जहां हकीम ने करीब 3 घंटे तक युवक का उपचार किया. जहां युवक की हालत ज्यादा बिगड़ गई. हालत नाजुक देखकर युवक के परिजनों ने बाड़ी राजकीय चिकित्सालय पर भर्ती कराया.

पढ़ेंःधौलपुर में बजरी माफिया के खिलाफ कार्रवाई...5 बजरी से भरे ट्रकों को किया जप्त

राजकीय चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ राजीव गोयल ने युवक का स्वास्थ्य परीक्षण कर युवक को प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर जिला चिकित्सालय धौलपुर के लिए रेफर कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details