धौलपुर. 27 दिसंबर 2020 की रात को बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के गांव गुर्जर खानपुर स्थित जीएसएस में डकैत केशव गुर्जर गैंग और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई थी. जिसके बाद केशव गुर्जर फरार हो गया. जिसकी तलाश में पुलिस चंबल के बीहड़ों की खाक छान रही है. मुठभेड़ में डकैत केशव गुर्जर गोली लग गई थी. पुलिस ने केशव गुर्जर पर डेढ़ लाख का इनाम रखा हुआ है.
एसपी केसर सिंह शेखावत के नेतृत्व में गठित की गई करीब आधा दर्जन पुलिस की टीम चंबल के बीहड़ों में लगातार दबिश दे रही है. सुबह से रात तक पुलिस डकैत गैंग की लोकेशन खंगाली रही है. डकैत गैंग का मुखबिर तंत्र काफी मजबूत होने पर पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. पुलिस ड्रोन कैमरों की भी मदद सर्च ऑपरेशन में ले रही है.
पढे़ं:तुम मेरे पास थे, बागवानी कर रहे थे, पक्षियों के लिए घोंसला बना रहे थे...2020 को अलविदा कैसे कह दूं...
पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में डकैत केशव गुर्जर एवं उसके सहयोगी शीशराम गुर्जर व देवेंद्र गुर्जर को गोली लगी थी. लेकिन पुलिस ने खून के पद चिन्हों की निशानदेही पर डकैत देवेंद्र गुर्जर को बाबू महाराज के जंगलों से पेड़ के ऊपर बने मचान से दस्तयाब कर लिया लेकिन डकैत केशव गुर्जर एवं उसका साथी शीशराम गुर्जर डांग क्षेत्र में किसी कंदरा या गुफा में छुपे हुए हैं.
खाने-पीने की सामग्री हुई बरामद
उन्होंने बताया गुरुवार को बाड़ी सीओ बाबूलाल मीणा, सरमथुरा सीओ प्रवेंद्र कुमार के नेतृत्व में क्यूआरटी टीम एवं डीएसटी टीम, आरएसी के कमांडो के साथ बाड़ी सदर थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह, मनिया थाना प्रभारी सुमन कुमार चौधरी ने भारी पुलिस बल के साथ डांग क्षेत्र में सर्चिंग ऑपरेशन चलाया. सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस को बदमाशों के खाने-पीने के सामान के साथ अन्य सामग्री बरामद हुई है.
डकैत गैंग का मुखबिर तंत्र काफी मजबूत माना जा रहा है. जिससे पुलिस के पहुंचने से पहले ही डकैत फरार हो जाते हैं. जंगल में बसे गांव में ऐसे चिकित्सकों की भी तलाश की जा रही है, जो उपचार करते हैं. सीमावर्ती मध्यप्रदेश के मुरैना जिला पुलिस एवं करौली पुलिस से लगातार संपर्क स्थापित किया जा रहा है. पुलिस की एक स्पेशल टीम मुखबिर तंत्र को मजबूत कर सीमाओं पर पैनी निगरानी रखे हुए है.