धौलपुर. जिला पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए दस्यु मुकेश ठाकुर गैंग के दो खूंखार बदमाश अजीत ठाकुर और मोनी जाट को गिरफ्तार किया है. दोनों बदमाशों पर राजस्थान और उत्तर प्रदेश पुलिस की तरफ से 90-90 हजार का इनाम घोषित किया हुआ था. गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने एक-एक 315 बोर का देशी तमंचा और दो दर्जन से अधिक जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.
बता दें कि दोनों बदमाश पिछले लंबे समय से कुख्यात इनामी डकैत मुकेश ठाकुर के साथ मिलकर संगीन वारदातों को अंजाम दे रहे थे. पूरे प्रकरण का खुलासा आईजी पुलिस भरतपुर रेंज प्रसन्न कुमार खमेसरा, एसपी केसर सिंह शेखावत और आगरा ग्रामीण एसपी सत्यजीत गुप्ता ने किया है. धौलपुर पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने बताया महा निरीक्षक पुलिस भरतपुर रेंज के निर्देश में जिला पुलिस गैंगस्टर, अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे ऑपरेशन'क्लीन स्वीप' के अंतर्गत जिला पुलिस की टीम को मंगलवार को बड़ी सफलता मिली है.
यह भी पढ़ें.धौलपुर: राजाखेड़ा में युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर की आत्महत्या
मुखबिर सूचना मिली कि डकैत मुकेश ठाकुर गैंग के सक्रिय सदस्य 90 हजार का खतरनाक अपराधी अजीत ठाकुर पुत्र राजकुमार ठाकुर निवासी रतनपुर, थाना इलाका बसेड़ी और 90 हजार का इनामी बदमाश रविंद्र उर्फ मोनी जाट निवासी नगला दानी, थाना सैपऊ हथियार समेत इलाके में वारदात के इरादे से घूम रहे हैं. तकनीकी साक्ष्यों एवं मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने दोनों खूंखार बदमाशों को घेराबन्दी कर दबोच लिया. दोनों बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने 315 बोर के दो देसी तमंचा और दो दर्जन से अधिक जिंदा कारतूस बरामद कर लिए.