राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Dholpur News : सरमथुरा में चुनाव प्रचार किया तो देख लूंगा, बीजेपी नेता को दी धमकी और फिर...

बसेड़ी विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी के पूर्व विधायक सुखराम कोली को सरमथुरा इलाके में चुनाव प्रचार नहीं करने देने की धमकी देने के आरोपी को कंचनपुर थाना पुलिस ने शांति भंग के आरोप में हिरासत में लिया. आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के बाद पुलिस ने गुरुवार को बाड़ी एसडीएम कोर्ट में पेश किया और फिर उसे गिरफ्तार कर लिया.

Threatening BJP Leader Sukhram Koli
बीजेपी नेता को दी धमकी

By

Published : May 25, 2023, 7:36 PM IST

धौलपुर. सरमथुरा में चुनाव प्रचार किया तो देख लूंगा...बीजेपी के पूर्व विधायक सुखराम कोली को धमकी देने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कंचनपुर थाना प्रभारी हेमराज शर्मा ने बताया कि बीजेपी के पूर्व विधायक सुखराम कोली ने थाने पर उपस्थित होकर शिकायती दी कि वह कंचनपुर इलाके में पार्टी के किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे. तभी बंटी मीणा पुत्र विद्याराम मीणा निवासी कुहावनी ने 2 दिन पहले धौलपुर भाजपा कार्यालय में एक कार्यक्रम के दौरान बाड़ी मंडल प्रभारी विष्णु सिंघल से हुई तू-तू मैं-मैं को लेकर मोबाइल पर फोन करके धौलपुर मीटिंग में हुई नोकझोंक को लेकर खरी-खोटी सुनाई.

इतना ही नहीं, उसने आगामी विधानसभा चुनाव में सरमथुरा इलाके में प्रचार के लिए क्षेत्र में आने नहीं देने तक की धमकी दे डाली. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी बीजेपी का ही कार्यकर्ता है. पूर्व विधायक कोली की शिकायत पर आरोपी बंटी मीणा को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी को पुलिस ने पूछताछ के बाद बड़ी एसडीएम कोर्ट में गुरुवार को शांति भंग के आरोप में पेश किया है.

पढ़ें :Theft in Bhilwara : एक ही रात में गांव के दो मकानों को बनाया निशाना, शादी वाले घर से लाखों के जेवर और नकदी चोरी

कार्यसमिति की बैठक में हुई थी नोकझोंक : 22 मई को जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यसमिति की बैठक के दौरान पूर्व विधायक सुखराम कोली महामंत्री होने के नाते मंच का संचालन कर रहे थे. बताते हैं कि कोली के द्वारा स्वागत के लिए विधानसभा प्रभारियों को बुलाया गया. इस बात को लेकर बाड़ी से भाजपा के टिकट के दावेदार और मंडल प्रभारी विष्णु सिंघल से कोली की मामूली कहासुनी हो गई. विष्णु सिंघल और आरोपी बंटी मीणा के पिता विद्याराम मीणा की दोस्ती बताई जाती है. पूर्व विधायक कोली ने बताया कि इसी बात को लेकर बंटी मीणा ने बुधवार को उसे कंचनपुर क्षेत्र में पार्टी के एक कार्यक्रम में जाते समय फोन पर धमकाया.

पूर्व विधायक बोले- कई बार मिल चुकी है धमकी : पूर्व विधायक सुखराम कोली ने बताया कि पंचायत चुनाव के दौरान पहले भी उनके साथ वारदात हो चुकी है. उस घटना के बाद मुझे ढाई माह घर खाली करके जयपुर रहना पड़ा था. मेरे द्वारा दी गई शिकायत के बाद सीआईडी की रिपोर्ट पर गृह मंत्रालय से सुरक्षा के लिए अंगरक्षक उपलब्ध कराने से संबंधित पत्र एसपी ऑफिस में पड़ा हुआ है. उस पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. 2 दिन पहले फिर से एक और धमकी मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details