धौलपुर. कौलारी थाना क्षेत्र में रहने वाली 16 साल की लड़की अपने ही माता-पिता के खिलाफ रिपोर्ट देने थाने पहुंच गई. मामला बाल विवाह का था. लड़की अपने चाचा के साथ थाने पहुंची और पुलिस को शिकायत दी कि उसके माता-पिता बिना मर्जी के उसकी शाादी करवा रहे है. पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए माता-पिता को शादी नहीं कराने के लिए पाबंद किया है.
जानकारी के अनुसार, सोमवार देर शाम को कौलारी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 16 वर्षीय नाबालिग बालिका ने अपने चाचा के साथ स्थानीय पुलिस के समक्ष माता-पिता के विरुद्ध शिकायत की, जिसमें उसने बताया कि उसके माता-पिता उसकी सहमति लिए बिना शादी करवा रहे हैं. वह अभी पढ़ना चाहती है और अपने भविष्य के निर्माण को लेकर बालिका चिंतित है. नाबालिग के माता-पिता बिना उसकी सहमति के 11 दिसंबर 2020 को शादी करवाना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें:संयोग या अपशगुन : राजस्थान विधानसभा में नहीं रहते 200 विधायक...माहेश्वरी के निधन के बाद अब बचे 197
सीओ विजय कुमार ने बताया कौलारी थाना पुलिस के समक्ष नाबालिग बालिका ने परिवाद प्रस्तुत किया है. जिस पर पुलिस ने संज्ञान लेकर माता-पिता को गांव में पाबंद करा दिया है. बालिका की इच्छा के बिना शादी नहीं कराई जाएगी. बीट से संबंधित पुलिस कर्मियों को विशेष निगरानी रखने के दिशा निर्देश दिए हैं. बालिका की शिकायत पर स्थानीय प्रशासन भी हरकत में आ गया. उपखंड प्रशासन ने संबंधित गिरदावर हल्का पटवारी एवं सचिव को निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं. बालिका के मंगलवार को पर्चा बयान भी लिए जाएंगे. बालिका की शादी रोकने के लिए पुलिस एवं प्रशासन ने कड़ा रुख अपना लिया है.